कोरोना: लखनऊ में 5 जुलाई से घर-घर स्क्रीनिंग, 2000 टीमें गठित

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लगाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है. इसके तहत 5 जुलाई से लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर पहुंचेगी और कोरोना के संभावित मरीजों का पता लगाएगी.

Advertisement
लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में प्रवेश से पहले चेकिंग (फोटो-पीटीआई) लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में प्रवेश से पहले चेकिंग (फोटो-पीटीआई)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 02 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

  • लखनऊ में हर घर की होगी स्क्रीनिंग
  • कोरोना के खिलाफ सरकार का अभियान
लखनऊ में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए यूपी सरकार के स्वास्थ्यकर्मी 5 जुलाई से लोगों के घर-घर पहुंचेंगे और स्क्रीनिंग करेंगे. लखनऊ में इस काम के लिए 2000 टीमों का गठन किया गया है.

घर-घर में स्क्रीनिंग

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लगाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है. इसके तहत 5 जुलाई से लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर पहुंचेगी और कोरोना के संभावित मरीजों का पता लगाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए 2000 टीमों का गठन किया है. इस टीम में एक्सपर्ट भी मौजूद रहेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने को भी कहा है. इस वक्त यूपी में लगभग 26 हजार टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं, इसे बढ़ाकर 30 हजार करने को कहा गया है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की चपेट में अबतक 24 हजार 56 लोग आ चुके हैं. इनमें से 16629 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 6709 है, जबकि 718 लोगों की मौत इलाज के दौरान हो चुकी है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

तीन राज्यों के सीएम की बैठक

इस बीच दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिय शाम 4.30 बजे होगी. बता दें कि ये तीनों ही राज्य एक दूसरे से सटे हुए हैं.

तीनों ही राज्य के निवासी एक दूसरे की सीमा में बेरोक-टोक प्रवेश करते रहते हैं. इस वजह से कोरोना वायरस का एक राज्य से दूसरे राज्य में संक्रमण आसान हो जाता है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

6 लाख पार कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

इस बीच देश में कोरोना से पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार तक देश भर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 6,04,641 हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement