मध्य प्रदेश: कोरोना के खिलाफ 23 मार्च से शुरू होगा संकल्प अभियान, दो मिनट बजेगा सायरन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने की जिम्मेदारी दुकानदारों और ग्राहक दोनों की है. इसलिए सभी दुकानदार अपनी दुकान पर मार्क लगाए और गोले बनाएं.

Advertisement
कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक करेंगे शिवराज (फाइल फोटो) कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक करेंगे शिवराज (फाइल फोटो)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 22 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST
  • मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप
  • सीएम शिवराज खुद करेंगे लोगों को जागरूक
  • 23 मार्च से शुरू होगा संकल्प अभियान

मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सरकार अब लोगों में जागरूकता लाने के लिए 23 मार्च को संकल्प अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इस दौरान पूरे प्रदेश में 2 मिनट के लिए सायरन बजाया जाएगा. जो जहां होगा वो वहीं खड़ा होकर कोरोना गाइडलाइंस पालन करने का संकल्प लेगा. इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को की. 

Advertisement

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से कोरोना के मामले में बात करते हुए कहा, 'मैं चिंतित हूं कि एक बार फिर से कोरोना की लहर देखने को मिल रही है. कोरोना मरीजो की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. इसलिए मध्य प्रदेश में 23 मार्च को कोविड के खिलाफ अभियान में सायरन बजाया जाएगा. लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का संकल्प दिलवाने पूरे मध्य प्रदेश में 23 मार्च को सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे 2 मिनट के लिए सायरन बजेगा'

सीएम खुद बनाएंगे दुकानों में गोले

इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने की जिम्मेदारी दुकानदारों और ग्राहक दोनों की है. इसलिए सभी दुकानदार अपनी दुकान पर मार्क लगाए और गोले बनाएं. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि इसमें भागीदारी करते हुए खुद सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दुकानों पर मार्क और गोले बनाने निकलेंगे. 

Advertisement

मेरी होली, मेरे घर

आगामी होली के त्यौहार पर कोरोना का असर ना पड़े, इसके लिए शिवराज ने कहा कि सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में होली को लेकर चर्चा होगी. मेरी होली मेरे घर का मतलब, बाहर होली नहीं होगी. ऐसी परिस्थिति में स्कूल भी नहीं खोले जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement