कोरोना के हालात पर PM मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग, हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर का रिव्यू किया

देश में कोरोना संक्रमण से बिगड़ते हालातों पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हाईलेवल मीटिंग की. इस मीटिंग में उन्होंने देश में मौजूद मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर का रिव्यू किया. मीटिंग में प्रधानमंत्री ने हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को तेजी से अपग्रेड करने का आदेश दिया है.

Advertisement
अधिकारियों के साथ मीटिंग करते प्रधानमंत्री. अधिकारियों के साथ मीटिंग करते प्रधानमंत्री.

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST
  • कोरोना हालात पर पीएम मोदी की मीटिंग
  • हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड करने के आदेश

देश में कोरोना संक्रमण से बिगड़ते हालातों पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हाईलेवल मीटिंग की. इस मीटिंग में उन्होंने देश में मौजूद मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर का रिव्यू किया. मीटिंग में प्रधानमंत्री ने हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को तेजी से अपग्रेड करने का आदेश दिया है. सीनियर अफसरों के साथ मीटिंग के दौरान हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के अलावा ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता पर भी चर्चा हुई. 

Advertisement

मीटिंग में अधिकारियों ने पीएम मोदी को बताया कि राज्यों को मिलने वाली ऑक्सीजन का कोटा बढ़ा दिया गया है. ये भी जानकारी दी गई कि अगस्त 2020 में देश में हर दिन 5,700 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीन का प्रोडक्शन होता था, जो 25 अप्रैल 2021 को बढ़कर 8,922 मीट्रिक टन हो गया है. अधिकारियों को उम्मीद है कि अप्रैल के आखिर तक देश में रोजाना 9,250 मीट्रिक टन ऑक्सीजन बनाई जाने लगेगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने के लिए राज्य सरकारों से बात करें. पीएम को रेलवे की तरफ से चलाई जा रही ऑक्सीजन एक्सप्रेस और वायुसेना की तरफ से चलाए जा रहे ऑपरेशन के बारे में भी जानकारी दी गई.

वहीं, मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर और कोविड मैनेजमेंट पर काम कर रहे अधिकारियों ने भी पीएम को अपनी तैयारियों के बारे में बताया. इसमें बताया कि वो अस्पतालों में बेड और आईसीयू बेड बढ़ाने के लिए क्या कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि वो राज्यों के साथ बैठकर कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सही रणनीति और गाइडलाइंस बनाएं. 

Advertisement

इसके अलावा कम्युनिकेशन पर काम कर रहे वर्किंग ग्रुप ने भी प्रधानमंत्री के सामने प्रेजेंटेशन दिया और बताया कि वो कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए क्या कर रहे हैं? 

इस हाईलेवल मीटिंग में कैबिनेट सेक्रेटरी, होम सेक्रेटरी, आईबी के सेक्रेटरी, फार्मा के सेक्रेटरी, नीति आयोग के सदस्य, आईसीएमआर के डीजी, बायोटेक्नोलॉजी के सेक्रेटरी समेत कई सीनियर अफसर मौजूद थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement