COVID-19 की जानकारी देगी भारत सरकार, हर शाम 8 बजे PIB जारी करेगा मेडिकल बुलेटिन

पीआईबी प्रत्येक शाम एक मेडिकल बुलेटिन जारी करेगा, जिसमें सरकारी फैसले, सुधार और आगे के कार्यक्रम आदि की जानकारी दी जाएगी. बुधवार शाम 6.30 बजे पीआईबी ने पहला मेडिकल बुलेटिन जारी किया था.

Advertisement
रोज शाम जारी होगा मेडिकल बुलेटिन रोज शाम जारी होगा मेडिकल बुलेटिन

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

  • ईमेल से पूछे जाएंगे सवाल
  • AIIMS के डॉक्टर देंगे जवाब

कोरोना वायरस से लड़ाई में हमारी सरकार की क्या भूमिका है? सरकार किस तरह से कोरोना के खिलाफ देशवासियों को जागरूक कर रही है और अब तक संक्रमितों का सरकारी आंकड़ा क्या है? इन सभी सवालों का जवाब अब हर रोज शाम आठ बजे मालूम होगा. पीआईबी (प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो) प्रत्येक शाम एक मेडिकल बुलेटिन जारी करेगा, जिसमें सरकारी फैसले, सुधार और आगे के कार्यक्रम आदि की जानकारी दी जाएगी. बुधवार शाम 6.30 बजे पीआईबी ने पहला मेडिकल बुलेटिन जारी किया था.

Advertisement

पीआईबी और सूचना प्रसारण मंत्रालय ने COVID-19 फैक्ट चेक यूनिट नाम से एक वेब पोर्टल बनाया है. यूनिट को ईमेल पर संदेश मिलेगा, जिसका उन्हें जल्द से जल्द जवाब देना होगा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रोफेशनल्स टीम का गठन किया है जिसमें AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) के सदस्य भी शामिल होंगे. ये किसी भी तरह की आशंका को सुलझाएंगे.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

सभी राज्यों से भी इस तरह की व्यवस्था तैयार करने को कहा गया है. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने पलायन कर घर वापस लौटे मजदूरों के लिए भी गाइडलाइन जारी करते हुए सभी राज्यों से उनकी देखभाल के लिए वालंटियर्स रखने को कहा है.

देश में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. मरीजों की संख्या 2000 को पार कर गई है, जबकि 58 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर ही सात लोगों की मौत हुई है और करीब 300 नए केस सामने आए हैं. तेजी से बढ़ते कोरोना संकट को लेकर पूरा देश चिंतित है. कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 बजे सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे. इस दौरान उनके राज्यों की ओर से किए जा रहे उपायों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही कोरोना को रोकने के लिए केंद्र सरकार की ओर से किए गए इंतजाम के बारे में बताया जाएगा. इससे पहले पीएम मोदी कई सेक्टर के लोगों के साथ कोरोना संकट पर चर्चा कर चुके हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement