दिल्ली को थोड़ी राहत, 70 मीट्रिक टन 'संजीवनी' लेकर राजधानी पहुंची पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस

ऑक्सीजन की भयंकर कमी से जूझ रही राजधानी दिल्ली को मंगलवार को थोड़ी राहत पहुंची. रेलवे ने बताया कि मंगलवार सुबह 70 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के साथ पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस राजधानी पहुंची.

Advertisement
मंगलवार सुबह राजधानी पहुंची पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस (फाइल फोटो-PTI) मंगलवार सुबह राजधानी पहुंची पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस (फाइल फोटो-PTI)

मिलन शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST
  • दिल्ली में पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज सुबह पहुंची
  • अब तक 450 MT ऑक्सीजन पहुंचा चुका है रेलवे

देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त ऑक्सीजन की भारी कमी से जूझ रही है. लेकिन मंगलवार सुबह उसे इस परेशानी से थोड़ी राहत तब जरूर मिली होगी, जब 70 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस दिल्ली पहुंची. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी ना हो और वक्त रहते ऑक्सीजन पहुंच जाए, इसके लिए रेलवे ऑक्सीजन एक्सप्रेस चला रही है. इससे ट्रेनों के जरिए ऑक्सीजन टैंकर को लोड कर राज्यों में पहुंचाया जा रहा है, ताकि समय बचाया जा सके. अगर यही टैंकर सड़क रास्ते से जाते, तो उन्हें ज्यादा समय लगता. लेकिन ट्रेन से इन्हें कम वक्त में ही पहुंचाया जा सकता है.

Advertisement

रेलवे के मुताबिक, अभी तक देश के अलग-अलग हिस्सों तक ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए 450 मीट्रिक टन से ज्यादा ऑक्सीजन पहुंचाई जा चुकी है. रेलवे ने बताया कि अब तक 6 ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए 26 टैंकरों से 450 मीट्रिक टन से ज्यादा ऑक्सीजन डिलीवर हो चुकी है. इस दौरान 10,000 किमी का सफर किया गया है.

अभी 6 टैंकरों में 90 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर एक ट्रेन बोकारो से मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो चुकी है. ये ऑक्सीजन टैंकर राजधानी भोपाल और जबलपुर में उतरेंगे. वहीं, एक ट्रेन लखनऊ से खाली टैंकर लेकर बोकारो के लिए रवाना हो गई है. अब इनमें बोकारो से ऑक्सीजन भरकर उत्तर प्रदेश पहुंचाई जाएगी.

अनुमान के मुताबिक, अब तक रेलवे उत्तर प्रदेश में 202 मीट्रिक टन, महाराष्ट्र में 174 मीट्रिक टन और दिल्ली में 70 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचा चुकी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement