Covid Cases In India: भारत में कोरोना की रफ्तार धीमी हो गई है. लिहाजा रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में देश में कोविड के 25,920 नए संक्रमित मिले हैं. यानी मरीजों की संख्या गुरुवार की तुलना में 4837 कम हैं. हालांकि कोरोना से एक दिन में 492 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब देश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट घटकर 2.07 फीसदी ही रह गई है.
बता दें कि कोविड की चाल धीमी पड़ गई है. साथ ही इस बीमारी को हराने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लिहाजा पिछले 24 घंटे में देशभर में 66,254 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली. अब देश में कुल एक्टिव केस 2,92,092 रह गए हैं. वहीं कोरोना को हराने के लिए अब तक कुल 1,74,64,99,461 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं. देश में शुक्रवार को मिले संक्रमितों का आंकड़ा गुरुवार की अपेक्षा 15.7 फीसदी कम है. अब देश में कोरोना के कुल 4,27,80,235 मरीज हैं.
इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना केस
बीते 24 घंटे में कोरोना के सबसे अधिक मामले देश के 5 राज्यों में दर्ज किए गए. इसमें केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक और मध्यप्रदेश शामिल है. केरल में 8,655 केस, महाराष्ट्र में 2,797 मरीज, कर्नाटक में 1,579 केस, राजस्थान में 1,506 औऱ मध्य प्रदेश में 1,328 मरीज सामने आए हैं.
भारत का रिकवरी रेट अब 98.12% हुआ
गौरतलब है कि कोरोना से अब तक कुल 5,10,905 लोगों की मौत हो गई. जबकि पिछले एक दिन में कोरोना से 492 मौतें हुईं. आंकड़ों के मुताबिक भारत का रिकवरी रेट अब 98.12% हो गया है. वहीं अब तक 4,19,77,238 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
aajtak.in