देश के साथ ही यूपी में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है. यूपी में रोज आने वाले आंकड़े डरा रहे हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश में संक्रमण न बढ़े इसके लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. राज्य परिवहन आयुक्त ने गुरुवार को शाम को आदेश जारी करते हुए 7 मई तक यूपी के लिए संचालित सभी बसों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.
राज्य परिवहन आयुक्त ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 29 अप्रैल से 7 मई 2021 तक मध्य प्रदेश राज्य की समस्त यात्री बसों का उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा में प्रवेश व उत्तरप्रदेश राज्य की समस्त यात्री बसों का मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश स्थगित रहेगा. बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार इससे पहले महाराष्ट्र और छतीसगढ़ से भी बसों की आवाजाही पर आगामी आदेश तक रोक लगा चुकी है. इन दोनों ही राज्यों में कोरोना संक्रमण खतरनाक रूप ले चुका था, जिसको देखते हुए यह पाबंदी लागू की गई थी.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है. हालात ये हो गए हैं कि यहां एक दिन में मरीजों की संख्या 30 हजार से पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना संक्रमण के 35 हजार 156 नए केस सामने आए, वहीं 298 लोगों ने संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा दी. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 3,09,237 पहुंच गई है. वहीं राहत की खबर ये भी है कि यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 25,613 लोगों को छुट्टी देकर घर भेजा गया.
रवीश पाल सिंह