महाराष्ट्र: 30 नवम्‍बर तक 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य, फिल्म से पहले दिखेगा जागरूकता संदेश

Maharashtra Coronavirus Update: महाराष्‍ट्र में वैक्‍सीनेशन को लेकर मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने निर्देश दिया है कि 30 नवम्‍बर तक राज्‍य में टीकाकरण 100 फीसदी हो जाए.

Advertisement
Maharashtra Corona virus update Maharashtra Corona virus update

कमलेश सुतार

  • मुंबई ,
  • 03 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST
  • महाराष्‍ट्र में सामने आए 1078 नए केस
  • मुंबई में आए 228 नए कोरोना के केस

Maharashtra Coronavirus Vaccination Update: देश में कोरोनावायरस के रोजाना आने वाले मामले कम हो गए हैं, लेकिन जब कोरोना की दूसरी लहर (COVID-19 second Wave) दिख रही थी तो सबसे ज्‍यादा केस महाराष्‍ट्र से सामने आ रहे थे. अब राज्‍य में टीकाकरण को लेकर मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने निर्देश दिया है कि कि सभी नागरिक कोरोना वैक्‍सीन की दोनों डोज जरूर लगवा लें.

Advertisement

मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने समीक्षा बैठक के दौरान ये भी निर्देश दिए कि राज्‍य में 30 नवम्‍बर तक 100 फीसदी टीकाकरण करने का लक्ष्‍य रखा जाए. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 3 नवम्‍बर को कोरोना वैक्‍सीनेशन की स्थिति को लेकर समीक्षा करेंगे. इसी को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने डीएम और कमिश्‍नर लेवल के अधिकारियों के साथ मंगलवार को वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से बैठक की थी. 

उद्धव ने इस बैठक के दौरान कहा कि कोरोना के केस भले ही कम हुए हों लेकिन ये वायरस अभी गया नहीं है. लोगों को वैक्‍सीनेशन को लेकर जागरूक करने की जरूरत है. उद्धव ठाकरे ने ये भी कहा कि अब राज्‍य में सिनेमा हॉल शुरू हो गए हैं, ऐसे में जब भी कोई फिल्‍म शुरू हो तो शुरुआत में वैक्‍सीनेशन को लेकर मेसेज जरूर दिया जाए. 

वहीं महाराष्‍ट्र के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम में स्‍थानीय अधिकारियों को भी शामिल किया जाना चाहिए. अब वैक्‍सीनेशन ड्राव मोबाइल यूनिट के माध्‍यम से सुदूर और पहाड़ी इलाकों में भी होना चाहिए. महाराष्‍ट्र के कोरोना बुल‍ेटिन की बात करें तो मंगलवार को COVID-19 के  महाराष्‍ट्र में 1078 नए केस सामने आए और 48 लोगों की मौत हो गई. महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई में 228 नए कोरोना के केस आए सामने, 3 लोगों की मौत हो गई. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement