कोरोना की महानगरों में महालहर, बेकाबू संक्रमण ढाने लगा कहर

देश के महानगरों में आई महालहर ने धड़कनें बढ़ा दी हैं. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, नोएडा में हालात काबू से बाहर हो गए हैं. दिल्ली में जहां बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,665 नए मामले सामने आए हैं. वहीं मुंबई में कोरोना ने अब तक से सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST
  • दिल्ली, मुंबई में बेकाबू होने लगे हालात
  • गुजरात में 5 IAS अफसर संक्रमित हुए

देश में कोरोना संक्रमण अब रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है. देश के महानगरों में आई महालहर ने धड़कनें बढ़ा दी हैं. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, नोएडा में हालात काबू से बाहर हो गए हैं. दिल्ली में जहां बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,665 नए मामले सामने आए हैं. वहीं मुंबई में कोरोना ने अब तक से सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 घंटे में  15166 कोविड संक्रमित मिले हैं. यही हाल देश के दूसरी महानगरों का भी है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि महानगरों में कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रॉन वैरिएंट पर सवार होकर दस्तक दे चुकी है.

Advertisement

24 घंटे में दिल्ली में दोगुने हुए केस

दिल्ली में GRAP लागू हो चुका है. येलो अलर्ट के तहत कई पाबंदियां लागू की जा चुकी हैं. लेकिन यहां के हालात काबू में नहीं आ रहे हैं. बुधवार को दिल्ली ने नया रिकॉर्ड बनाया. यहां कोरोना वायरस के 10,665 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब संक्रमण दर 11.88% पर पहुंच गई है. इस जानलेवा वायरस से 8 मौत भी हुई हैं.

दिल्ली में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

दिल्ली सरकार ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को मेडिकल लीव छोड़कर सभी छुट्टियां रद्द करने का निर्देश दिया है. साथ ही किसी को भी स्टेशन छोड़ने की अनुमति भी नहीं होगी. बता दें कि प्रदेश में अब कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या 23,307 हो गई है. पिछले 24 घंटों में ये केस लगभग ये दोगुने हो गए हैं.

Advertisement

मुंबई में कोरोना ने पिछली लहर का रिकॉर्ड तोड़ा


मुंबई ने कोरोना के केसों ने दूसरी लहर की अपनी सीमा को पार कर लिया. 24 घंटे के भीतर आर्थिक राजधानी में 15166 कोविड केस सामने आए हैं. और 3 मौतें हुई हैं. अप्रैल 2021 में दूसरी लहर के दौरान मायानगरी में एक दिन में 11206 मामले निकले थे.  वहीं, राज्य में अब तक ओमिक्रॉन के भी 653 मरीज सामने आ चुके हैं.  महाराष्ट्र में कोरोना टास्क फोर्स एक्सपर्ट ऐसा मान रहे हैं कि मुंबई में ओमिक्रॉन वैरिएंट का कम्युनिटी स्प्रेड हो गया है. 

कोलकाता में बेकाबू हुआ कोविड

पश्चिम बंगाल में भी कोरोना ने तेज गति पकड़ ली है.पश्चिम बंगाल में बुधवार को बीते 24 घंटों में कोरोना के 14022 नए केस सामने आए हैं. जबकि प्रदेश की राजधानी कोलकाता में 6170 नए मामले दर्ज किए गए. बंगाल में अब पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 23.17% हो गई है.यहां मंगलवार को 24 घंटे के अंदर 16 लोगों ने इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवा दी है. 

गुजरात में संक्रमण के रिकॉर्ड केस

गुजरात में कोविड संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. यहां मंगलवार को एक दिन में 2265 केस दर्ज किए गए. जबकि गुजरात में अब एक्टिव केस 7881 हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक यहां 29 जिलों को कोरोना संक्रमण अपनी गिरफ्त में ले चुका है. यहां कोविड की रफ्तार को देखते हुए एक्सपर्ट चिंतित हैं. बता दें कि बुधवार को गुजरात में पांच आईएएस अफसर कोरोना संक्रमित मिले हैं.

Advertisement

नोएडा-लखनऊ में कोविड की बढ़ी चाल

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 केस में दोगुनी रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है. यहां नोएडा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 551 नए केस सामने आए हैं. वहीं गाजियाबाद में 255, लखनऊ में 288, मेरठ में 110 संक्रमित मिले हैं. यूपी में कोविड केसों पर नजर डालें तो बुधवार को 2038 नए केसों के साथ यहां 5158 एक्टिव केस हो गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement