'PM मोदी के फैसलों से सैकड़ों जानें बचीं', ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट की भारत ने की निंदा

भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को लेकर ऑस्ट्रेलियाई अखबार में छपी रिपोर्ट की भारतीय उच्चायोग ने निंदा की है. भारतीय उच्चायोग ने उस रिपोर्ट को "आधारहीन, दुर्भावनापूर्ण और निंदनीय" बताया है. 

Advertisement
देश में सोमवार को 3.52 लाख से ज्यादा संक्रमित मिले थे. (फाइल फोटो-PTI) देश में सोमवार को 3.52 लाख से ज्यादा संक्रमित मिले थे. (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • सिडनी,
  • 27 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:38 AM IST
  • ऑस्ट्रेलियाई अखबार में सोमवार को छपी थी रिपोर्ट
  • लिखा था, मोदी ने भारत को सर्वनाश की ओर धकेला

भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को लेकर ऑस्ट्रेलियाई अखबार में छपी रिपोर्ट की भारतीय उच्चायोग ने निंदा की है. भारतीय उच्चायोग ने उस रिपोर्ट को "आधारहीन, दुर्भावनापूर्ण और निंदनीय" बताया है. 

दरअसल, सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के एक अखबार में एक लेख छपा. इसका टाइटल था "मोदी ने भारत को लॉकडाउन से बाहर निकालकर सर्वनाश की ओर धकेल दिया." इस लेख में भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के पीछे चुनावी रैली और कुंभ मेला को जिम्मेदार ठहराया गया. साथ ही ये भी कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक्सपर्ट की सलाह को नजरअंदाज किया.

Advertisement

इसके बाद सोमवार को भारतीय उच्चायोग ने अखबार के एडिटर इन चीफ क्रिस्टोफर डोरे को चिट्ठी लिखी और उन पर कोरोना महामारी से लड़ने के लिए भारत सरकार की तरफ से अपनाए गए तरीकों को कमतर आंकने का आरोप लगाया. इस चिट्ठी में लिखा है कि भारत सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए कई उपाय अपनाए, जिनमें पिछले साल मार्च में लगाए गए लॉकडाउन से लेकर इस साल वैक्सीनेशन अभियान तक शामिल है. 

चिट्ठी में ये भी लिखा है कि समय पर लिए गए फैसलों की वजह से सैकड़ों जिंदगियां बचाई जा सकीं और इसकी दुनियाभर में तारीफ की गई. इसमें भारत सरकार की 'वैक्सीन डिप्लोमेसी' के बारे में भी लिखा गया और दावा किया गया कि इससे दुनियाभर में लाखों लोगों की जानें बचाई जा सकेंगी. भारतीय उच्चायोग ने प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी रैलियों और कुंभ मेला को जिम्मेदार ठहराने की निंदा की. 

Advertisement

देश इस वक्त कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बुरी तरह जूझ रहा है. सोमवार को कुल 3.52 लाख कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं, जो अबतक दुनिया में सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसी के साथ देश में एक्टिव केसेस की संख्या भी बढ़कर 28.13 लाख के पार हो गई. वहीं, बीते 24 घंटों में 2,812 लोगों की मौत हुई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement