'दो गज की दूरी न करने पर एक कोरोना पॉजिटिव 406 लोगों को कर सकता है संक्रमित'

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया तो संक्रमण तेजी से बढ़ सकता है, संक्रमण पर दो गज की दूरी और मास्क के जरिए ही काबू पाया जा सकता है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST
  • संयुक्त सचिव लव अग्रवाल का दावा
  • लोगों से मास्क पहनने की अपील की

कोरोना संक्रमित एक शख्स 30 दिन में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है, यह दावा केंद्र सरकार ने किया है. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया तो संक्रमण तेजी से बढ़ सकता है, संक्रमण पर दो गज की दूरी और मास्क के जरिए ही काबू पाया जा सकता है.

Advertisement

लव अग्रवाल ने कहा कि कई विश्वविद्यालयों ने शोध किया है कि अगर एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति दो गज की दूरी का पालन नहीं करता है, तो 30 दिन में वह 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है, अगर कोई कोरोना मरीज 50 प्रतिशत तक अपना जोखिम कम कर देता है, तो वह 30 दिन में 15 लोगों को संक्रमित कर सकता है.

संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अगर संक्रमित व्यक्ति 50 प्रतिशत तक शारीरिक जोखिम को कम करता है, तो यह पाया गया है कि उससे 30 दिन में 406 के बजाय 15 लोग संक्रमित हो सकते हैं, वहीं अगर संक्रमित व्यक्ति शारीरिक जोखिम को 75 प्रतिशत तक कम कर देता है, तो वह सिर्फ 2.5 लोगों को संक्रमित कर सकता है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि एक ओर यह आवश्यक है कि क्लिनिकल मैनेजमेंट पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए, वहीं दूसरी ओर कोविड के प्रसार को नियंत्रित करने पर ध्यान होना चाहिए. उन्होंने मास्क के उपयोग पर फिर से जोर दिया और कहा कि इससे जोखिम कम हो जाता है.

Advertisement

लव अग्रवाल ने कहा कि अध्ययन से पता चलता है कि अगर हम कोरोना संक्रमित से छह फीट की दूरी पर हैं, तो कोरोना संक्रमण का शिकार होने की संभावना कम है, अगर मास्क का उपयोग ठीक से नहीं किया जाता है, फिर एक संक्रमित व्यक्ति को दूसरों को संक्रमित करने का 90 प्रतिशत मौका मिल जाता है.

उन्होंने कहा कि अगर कोई मास्क पहनता है और एक कोविड -19 पॉजिटिव व्यक्ति मास्क नहीं पहनता है तो उसके संक्रमित होने की संभावना 30 प्रतिशत ही है, यदि दोनों कोविड -19 पॉजिटिव शख्स और निगेटिव व्यक्ति मास्क पहनते हैं, तो संक्रमित होने की संभावना 1.5 प्रतिशत है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement