गुजरात में मिला कोरोना के XE वैरिएंट का मरीज, बेहद संक्रामक है ये वायरस

Corona XE Variant in India: गुजरात में कोरोना का नया वैरिएंट XE मिल गया है. वहां पर पहले मामले की पुष्टि हो गई है. इससे पहले मुंबई में भी एक मरीज इस नए वैरिएंट से संक्रमित हो चुका है.

Advertisement
गुजरात में मिला कोरोना के XE वैरिएंट का मरीज गुजरात में मिला कोरोना के XE वैरिएंट का मरीज

गोपी घांघर / स्नेहा मोरदानी / मिलन शर्मा

  • अहमदाबाद,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST
  • किसी भी मरीज में गंभीर लक्षण नहीं दिखे
  • सरकार बोली- पैनिक करने की जरूरत नहीं

कोरोना के नए वैरिएंट XE ने गुजरात में दस्तक दे दी है. वहां पर इस नए वैरिएंट के पहले मामले की पुष्टि हो गई है. इससे पहले मायानगरी मुंबई में भी इस वैरिएंट का एक मामला मिला था. इस वायरस को काफी संक्रामक माना जा रहा है, ऐसे में सरकार भी पूरी सावधानी बरत रही है.

गुजरात में जिस मामले की पुष्टि हुई है उसको लेकर बताया गया है कि 13 मार्च को शख्स कोविड पॉजिटिव निकला था. लेकिन एक हफ्ते बाद उसकी स्थिति ठीक थी. लेकिन जब सैंपल के नतीजे आए तो उसमें वो शख्स XE वैरिएंट से संक्रमित निकला. अब चिंता की बात ये है कि कोरोना का ये नया वैरिएंट सबसे ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है. BA.2 वाला जो वैरिएंट है, उसकी तुलना में  XE वैरिएंट 10 फीसदी ज्यादा संक्रामक है.

Advertisement

XE वैरिएंट को लेकर क्या पता चला?

शुरुआती शोध के बाद कहा जा रहा है कि XE वैरिएंट, ओमिक्रॉन का ही सब वैरिएंट है. अभी तक इसे ज्यादा खतरनाक तो नहीं बताया जा रहा है, लेकिन कहा जा रहा है कि ये तेजी से फैल सकता है. अभी XE वैरिएंट के जो दो मामले सामने आए हैं, उनमें कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखे हैं. इसी वजह से सरकार अभी पैनिक नहीं करने की अपील कर रही है.

एक्सपर्ट क्या कह रहे?

जॉन्स हॉपकिन्स के गुप्ता-क्लिंस्की इंडिया इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित एक पैनल चर्चा में वायरोलॉजिस्ट गगनदीप कांग ने कहा, 'वैरिएंट्स आएंगे क्योंकि लोग अब यात्रा कर रहे हैं. जितना हम XE वैरिएंट के बारे में जान पाए हैं, यह चिंता का विषय नहीं है. हम BA.2 के बारे में चिंतित थे, लेकिन यह BA.1 से अधिक गंभीर नहीं निकला.  XE वैरिएंट भी BA.1 या BA.2 (Omicron के सब वैरिएंट्स) से अधिक गंभीर बीमारी नहीं बनाता है.'

Advertisement

वैसे कुछ एक्सपर्ट ये जरूर कह रहे हैं कि कोरोना का कोई नया वैरिएंट नई लहर भी देश में ला सकता है. बस फर्क इतना हो सकता है कि वो ज्यादा घातक नहीं होगा और स्थिति बेकाबू नहीं होगी. जब देश में कोरोना की तीसरी लहर आई थी, तब भी स्थिति नियंत्रण में रही और दूसरी लहर जैसी तबाही देखने को नहीं मिली.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement