नोएडा: 48 घंटे में ऑक्सीजन प्लांट तैयार, इटली ने की मदद, 100 बेड की मिलेगी सप्लाई

इटली के राजदूत ने कहा कि 48 घंटे के अंदर आईटीबीपी के साथ हमारी टीम ने ऑक्सीजन उत्पादन मशीन बनाई है. यह भारत और इटली के बीच दोस्ती का बेहतरीन संकेत है. हम हर संकट की घड़ी में भारत के साथ हैं. उन्‍होंने बताया कि यह प्‍लांट एक समय में 100 से अधिक बिस्तरों को ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा. 

Advertisement
इटली की मदद से ऑक्सीजन प्लांट तैयार इटली की मदद से ऑक्सीजन प्लांट तैयार

तनसीम हैदर

  • नोएडा ,
  • 07 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST
  • इटली की मदद से नोएडा में ऑक्सीजन प्लांट तैयार
  • आईटीबीपी के साथ 48 घंटे में तैयार हुआ प्लांट

कोरोना महामारी के इस दौर में एक अच्छी खबर सामने आई है. ग्रेटर नोएडा के आइटीबीपी के रेफरल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत कर दी गई है. इटली के राजदूत विन्सेन्ज़ो डी लुका ने ग्रेटर नोएडा के आईटीबीपी रेफरल अस्पताल के ऑक्सीजन प्‍लांट का उद्घाटन क‍िया. यह प्‍लांट एक समय में 100 से अधिक बेडों पर ऑक्‍सीजन की आपूर्त‍ि करेगा. 

Advertisement

मनोज सिंह रावत (एडीजी आईटीबीपी) ने प्‍लांट स्थापित करने के लिए इटली के राजदूत को धन्यवाद दिया. ताज्जुब की बात यह है कि इस प्लांट केवल 48 घंटे के समय में अस्पताल में स्थापित किया गया है. 

इस मौके पर इटली के राजदूत ने कहा कि 48 घंटे के अंदर आईटीबीपी के साथ हमारी टीम ने ऑक्सीजन उत्पादन मशीन बनाई है. यह भारत और इटली के बीच दोस्ती का बेहतरीन संकेत है. हम हर संकट की घड़ी में भारत के साथ हैं. उन्‍होंने बताया कि यह प्‍लांट एक समय में 100 से अधिक बिस्तरों को ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा. 

ऑक्सीजन प्लांट तैयार

बता दें कि उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश पर सभी जिलों के लिए 4,370 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर के साथ-साथ वेंटिलेटर भी उपलब्ध कराए गए हैं. कोरोना काल में इस अस्पताल ने सेवारत और सेवानिवृत्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और उनके परिवारों के इलाज़ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

Advertisement

गौरतलब है कि नोएडा में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने और मरीजों के इलाज के लिए नोएडा के विभिन्न आर.डब्लू.ए./ ए.ओ.ए. द्वारा अपने यहां L1 फैसलिटी जैसी आवश्यक व्यवस्थायें विकसित कर ली है. उनमें संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु आवश्यक ऑक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति की जिम्मेदारी नोएडा प्राधिकरण उठाएगा.

बता दें कि इस समय ऑक्सीजन की कमी के काफी मामले सामने आ रहे हैं. नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनाई गई इस व्यवस्था से संकट की घड़ी में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहें कई पीड़ितों को राहत मिलेगी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement