भारत में कोरोना रोकने के लिए लॉकडाउन कारगर उपाय, US एक्सपर्ट डॉ फाउची ने दी राय

अमेरिका के टॉप एपिडेमियोलॉजिस्ट में से एक डॉक्टर एंथनी फाउची (Dr. Anthony Fauci) का सुझाव है कि भारत में कुछ हफ्तों के लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण पर काबू किया जा सकता है. उनका ये सुझाव ऐसे वक्त में आया है जब देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ उन्होंने कोरोना को रोकने के लिए अन्य सुझाव भी दिए हैं.

Advertisement
एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉक्टर एंथनी फॉकी (Photo : Reuters) एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉक्टर एंथनी फॉकी (Photo : Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST
  • ‘दवा, ऑक्सीजन, पीपीई की आपूर्ति बढ़ाने की जरूरत’
  • ‘समय से पहले संकट पर विजय की घोषणा अपरिपक्वता’
  • ‘जरूरी नहीं कई महीनों के लिए लगाया जाए लॉकडाउन’

अमेरिका के टॉप एपिडेमियोलॉजिस्ट में से एक डॉक्टर एंथनी फाउची (Dr. Anthony Fauci)  का सुझाव है कि भारत में कुछ हफ्तों के लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण पर काबू किया जा सकता है. उनका ये सुझाव ऐसे वक्त में आया है जब देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ उन्होंने कोरोना को रोकने के लिए अन्य सुझाव भी दिए हैं. 

Advertisement

कोरोना को तत्काल रोकने में मिलेगी मदद
डॉक्टर एंथनी फाउची का कहना है कि जिस तेजी से भारत में कोरोना फैल रहा है और जिस तरह से कोरोना की इस दूसरी लहर के थमने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं, उस स्थिति में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है. इस मामले में कुछ हफ्तों का लॉकडाउन एक कारगर विकल्प हो सकता है. फाउची अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के मुख्य स्वास्थ्य सलाहकार भी हैं.

दवा, ऑक्सीजन, पीपीई की आपूर्ति बढ़ाने की जरूरत
डॉक्टर फाउची ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि दवाओं, ऑक्सीजन, पीपीई किट की तत्काल आपूर्ति बढ़ाने पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भारत के सामने जिस तरह का विशाल संकट है उस स्थिति में भारत को संकट से निपटने वाले समूहों को साथ लाने की जरूरत है. ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों को संगठित किया जा सके.

Advertisement

‘समय से पहले विजय की घोषणा अपरिपक्वता’
उन्होंने किसी सरकार का नाम लिए बगैर कहा कि संकट पर काबू पाए बिना ‘समय से पहले विजय की घोषणा करना अपरिपक्वता है’.अभी भारत को सबसे पहले जो करने की जरूरत है वो है जितनी हद तक हो सके देश को अस्थाई तौर पर बन्द किया जाए. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यदि तत्काल और दीर्घावधि में फल देने वाले कदम उठाने के लिए समय चाहिए तो उनके हिसाब से ये महत्वपूर्ण है. 

जरूरी नहीं छह महीने का हो लॉकडाउन
फाउची ने चीन का उदाहरण देते हुए कहा कि लगभग साल भर पहले चीन में कोरोना वायरस संक्रमण का विस्फोट हुआ था. उन्होंने पूरे देश को पूर्णतया बंद कर दिया था. हालांकि ये जरूरी नहीं है कि छह महीने के लिए लॉकडाउन लगाया जाए लेकिन तत्काल राहत के लिए जरूरी है कि लॉकडाउन को अस्थाई तौर पर तब तक के लिए लगाया जाए जब तक संक्रमण के इस चक्र को समाप्त ना कर लिया जाए.


उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से संक्रमण की रफ्तार कम होगी. कोई भी देश को बंद करना पसंद नहीं करता, लेकिन ये एक समस्या तब बनता है जब ये छह महीने तक चलता है. ऐसे में अस्थाई लॉकडाउन लगाने पर विचार होना चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement