दिल्ली: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोगों को टेस्ट कराने की दी सलाह

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. गोपाल राय ने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

Advertisement
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (फाइल फोटो-PTI) पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (फाइल फोटो-PTI)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं और इसकी चपेट में कई वीवीआईपी आ चुके हैं. अब दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. गोपाल राय ने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

 पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा, 'शुरुआती लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संर्पक में आए हैं, कृपया वो अपना ध्यान रखें और टेस्ट करवा लें.'

Advertisement

आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 5 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 99 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में 5 दिन बाद 100 से कम लोगों की मौत दर्ज हुई है. इससे पहले 19 नवंबर को 98 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ा था. वहीं, 20 से 24 नवंबर तक हर रोज 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. 

देखें: आजतक LIVE TV

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5246 नए केस सामने आए हैं. इसी के साथ राजधानी में कोरोना के 5,45,787 मामले हो गए हैं. अब तक 8720 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, 24 घंटे में 5361 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 4,98,780 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 

राजधानी में कोरोना के 38,287 एक्टिव केस हैं. बीते 24 घंटे में 61,778 टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 91.38 फीसदी है. वहीं, डेथ रेट 1.6 फीसदी है. राजधानी में 23,102 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement