दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर लगा ब्रेक, 10 महीने में पहली बार 100 से कम केस

पिछले 10 महीनों में पहली बार दिल्ली में 100 से कम कोरोना के केस सामने आए हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 96 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले 30 अप्रैल 2020 को अंतिम बार 100 से कम मामले दर्ज हुए थे.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST
  • 30 अप्रैल के बाद दिल्ली में सबसे कम केस
  • राजधानी में 1,501 कोरोना के एक्टिव केस
  • 24 घंटे में 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की रफ्तार पर लगाम लग गई है. पिछले 10 महीनों में पहली बार दिल्ली में 100 से कम कोरोना के केस सामने आए हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 96 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले 30 अप्रैल 2020 को अंतिम बार 100 से कम मामले दर्ज हुए थे.

पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इस दौरान 212 लोग ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 1,501 हो गए हैं. दिल्ली में इस दौरान कोरोना के 96 नए मामले सामने आए जबकि 9 लोगों की कोरोना से मौत हो गई.

Advertisement

महामारी को लेकर रिकवरी रेट में लगातार सुधार होता जा रहा है और अब यह दर 98.05% तक पहुंच गया है जबकि यहां पर एक्टिव मरीजों की संख्या महज 0.23% रह गई है. दिल्ली में डेथ रेट 1.71 तक पहुंच गया है. जबकि पॉजिटिविटी रेट 0.32% हो गई है.

देखें: आजतक LIVE TV

दिल्ली में 96 नए मामले सामने आने के बाद अब तक कुल 6,34,325 मामले सामने आ चुके हैं. 6,34,325 संक्रमित लोगों में से अब तक कुल 6,21,995 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 9 और लोगों की मौत से कोरोना से मरने वालों की संख्या 10,829 तक पहुंच गई है. फिलहाल दिल्ली में अभी 1,501 एक्टिव केस हैं. 

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 29,855 टेस्ट हुए हैं. इस तरह से अब तक यहां पर कुल 1,04,95,046 टेस्ट हो चुके हैं.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement