दिल्ली जैसे हाई रिस्क जोन में न जाएं शहरवासी... कोरोना पर चंडीगढ़ की एडवाइजरी

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने नई एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली जैसे हाई रिस्क जोन में यात्रा न करने की सलाह दी गई है.

Advertisement
कोरोना टेस्ट कराते लोग (फाइल फोटो-PTI) कोरोना टेस्ट कराते लोग (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST
  • चंडीगढ़ प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
  • दिल्ली में 24 घंटे में 131 लोगों ने गंवाई जान

दिल्ली में कोरोना महामारी भयानक रूप ले चुकी है. हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे. राजधानी में 24 घंटे में मौत का नया रिकॉर्ड बन गया है. बीती रात जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कल सबसे ज्यादा 131 लोगों ने जान गंवाई. अब तक 24 घंटे में इतनी संख्या में कोरोना से जान नहीं गई.

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने नई एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली जैसे हाई रिस्क जोन में यात्रा न करने की सलाह दी गई है. अगर कोई यात्रा करके वापस आता है तो उसे अपने परिवार के सदस्यों से 6 फिट की दूरी बनानी होगी. साथ ही घर में मास्क पहनना होगा और किसी से भी 15 मिनट से कम बात करना होगा.

Advertisement

89 लाख से अधिक कंफर्म केस
देश में कोरोना का आंकड़ा 89 लाख 60 हजार के करीब पहुंच गया है. 24 घंटे में करीब 45 हजार नए मामले सामने आए हैं, जबकि इतने ही समय में करीब 49 हजार लोग रिकवर हुए हैं. 580 से ज्यादा लोगों ने जान गंवा दी. एक दिन पहले की तुलना में ये आंकड़े कुछ ज्यादा हैं. इसके साथ ही देश में एक्टिव केस की संख्या 4 लाख 43 हजार के करीब हो गई है. मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 31 हजार 600 से ज्यादा हो गई है.

जींद में 11 बच्चे और 8 टीचर पॉजिटिव
हरियाणा के जींद में एक स्कूल के 11 बच्चे और 8 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी मामलों के सामने आने के बाद वहां हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन की टीम ने कई स्कूलों में सैंपल लिए हैं. कोरोना टेस्टिंग मोबाइल टीम ने तय किया है कि अब सभी स्कूलों के छात्र और स्कूल स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. आज भी ये अभियान जारी रहेगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement