COVID-19: ओमिक्रॉन के खौफ के बीच अब तक काबू में कोरोना, जानें दिल्ली-मुंबई का हाल

दिल्‍ली में अभी तक 14,40,973 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 14,15,589 मरीज रिकवर हुए हैं. मुंबई में 7,42,176 लोग अस्‍पताल से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं रिकवरी रेट 97% है.

Advertisement
Delhi Mumbai Coronavirus Cases (पीटीआई इमेज) Delhi Mumbai Coronavirus Cases (पीटीआई इमेज)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 02 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST
  • दिल्‍ली में कोरोना के केस आ रहे हैं कम
  • मुंबई में भी धीमी है कोविड केस की रफ्तार

Delhi-Mumbai Coronavirus Update: ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस जहां दुनिया के कई देशों में बढ़ रहे हैं, वहीं भारत में फिलहाल इस वैरिएंट को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है. इसी बीच दिल्‍ली में कोरोना के मामले लगातार कम रिपोर्ट हो रहे हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना की रफ्तार फिलहाल काबू में है. 

दिल्‍ली में मंगलवार को 34 नए केस सामने आए थे और एक मरीज की मौत हो गई थी. वहीं बुधवार को राजधानी में कोरोना के 39 नए मामले सामने आए और 40 मरीजों को छुट्टी दी गई. राहत की बात ये रही कि कि बुधवार को किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई. एक्टिव केस 286 बने हुए हैं. इनमें से दिल्ली के अस्पतालों में 111  मरीज एडमिट हैं. होम आइसोलेशन में इस समय 136 मरीज हैं. 

Advertisement

दिल्‍ली सरकार के हेल्‍थ बुलेटिन के अनुसार, अभी तक 14,40,973 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 14,15,589 मरीज रिकवर हुए हैं. 25,098 मरीजों ने इस वायरस के कारण अपनी जान गंवाई है. कोरोना के कारण मृत्यु दर 1.74 फीसदी है. मंगलवार को कोरोना के 59,507 टेस्ट हुए, आरटीपीसीआर से 50,224 और रैपिड एंटीजन से 9,283 टेस्ट हुए. दिल्ली में अभी तक 3,09,75,032 टेस्ट हो चुके हैं. राजधानी में घटते कोविड केस के बीच हॉटस्पॉट की संख्या घटकर 102 रह गई है. 

#CoronavirusUpdates
1st December, 6:00pm

Positive Pts. (24 hrs) - 108
Discharged Pts. (24 hrs) - 215

Total Recovered Pts. - 7,42,176

Overall Recovery Rate - 97%

Total Active Pts. - 1904

Doubling Rate - 2780 Days
Growth Rate (24 Nov - 30 Nov)- 0.02%#NaToCorona

— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) December 1, 2021

Advertisement

मुंबई में आए 108 केस 
मुंबई में कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को कोरोना के 108 पॉजिटिव केस सामने आए. 215 मरीजों को अस्‍पताल से छुट्टी मिल गई. अब तक मुंबई में 7,42,176  लोग अस्‍पताल से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. रिकवरी रेट 97% बना हुआ है. मुंबई में एक्टिव केस इस समय 1904 हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement