पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) तेजी से बढ़ता जा रहा है. यहां पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) बढ़कर 16.39% पहुंच गया है, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है. अभी तक सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट के मामले में केरल (Kerala) ऊपर हुआ करता था, लेकिन अब मिजोरम नंबर एक पर आ गया है.
मिजोरम में मंगलवार को कोरोना के 1,502 नए मामले (Covid Case) सामने आए. एक दिन में नए मामलों का ये आंकड़ा अब तक का सबसे ज्यादा है. इतना ही नहीं, इन 1,502 मरीजों में 300 बच्चे भी शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मिजोरम में अब तक 72,883 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 244 मरीजों की मौत (Covid Deaths) हो चुकी है.
सोमवार की तुलना में घट गई संक्रमण दर
हालांकि, डेली पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आई है. सोमवार को पॉजिटिविटी रेट जहां 31% था, वो मंगलवार को घटकर 16.39% हो गया. हालांकि, मंगलवार को 9,165 सैम्पल की ही जांच हुई. मिजोरम के आईजोल जिले में सबसे ज्यादा 879 मामले सामने आए. दूसरे नंबर पर 144 मामलों के साथ चंफई और 101 मामलों के साथ सियाहा तीसरे नंबर पर है. अधिकारियों के मुताबिक, नए मरीजों में कम से कम 300 बच्चे, दो हेल्थकेयर वर्कर्स और एक सीआरपीएफ का जवान शामिल है. सिर्फ 5 नए मरीज ही ऐसे थे जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री थी. बाकी 1,497 मरीजों की पहचान कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग से हुई.
अब भी 13 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
मिजोरम में 13,366 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है. वहीं, 59,273 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट 81.32% और डेथ रेट 0.33% है. अधिकारियों के मुताबिक, अब तक 9.74 लाख सैम्पल की जांच हो चुकी है. इम्युनाइजेशन ऑफर डॉक्टर लालजाव्मी ने बताया कि अब तक 6.64 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है. इनमें से 3 लाख ऐसे हैं जिन्हें दोनों डोज दी जा चुकी है.
aajtak.in