Corona Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर का कहर दिल्ली-मुंबई तक सीमित नहीं, राज्यों के ये खतरनाक ट्रेंड बढ़ा रहे चिंता

Corona Third Wave: ओमिक्रॉन की वजह से भारत में आई कोरोना की तीसरी लहर अब बेकाबू होती जा रही है. देश में बीते 24 घंटे में 1.17 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली के अलावा पश्चिम बंगाल, बिहार, यूपी, झारखंड, मध्य प्रदेश, पंजाब जैसे राज्यों में कई गुना तक केस बढ़ गए हैं.

Advertisement
देश में कोरोना की रफ्तार बेलगाम हो गई है. (फाइल फोटो-PTI) देश में कोरोना की रफ्तार बेलगाम हो गई है. (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST
  • देश में संक्रमण दर 7.74% हुई
  • 24 घंटे में 1.17 लाख नए केस

Corona Third Wave: देश में तीसरी लहर बेकाबू हो चली है. कोरोना के नए ओमिक्रॉन (Omicron) की वजह से मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. देश में 29 दिसंबर को 9,195 नए मरीज मिल थे, जबकि गुरुवार को ये आंकड़ा 1.17 के पार हो गया. यानी, रोज मिलने वाले नए मरीज सिर्फ 9 दिन में ही करीब 13 गुना बढ़ गए हैं.

Advertisement

कोरोना की तीसरी लहर अब सिर्फ दिल्ली और मुंबई तक ही सीमित नहीं रह गई है. बल्कि उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में केस 9 दिन में ही कई गुना तक बढ़ गए हैं. 

पश्चिम बंगाल में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं. यहां 29 दिसंबर को 752 मामले आए थे और 7 मौतें हुई थीं, जबकि 6 जनवरी को 15,421 मामले आए और 19 मौतें हुईं. पश्चिम बंगाल में पॉजिटिविटी रेट 25 फीसदी के करीब पहुंच गया. इतनी ज्यादा संक्रमण दर दिल्ली और महाराष्ट्र में भी नहीं है. 

ये भी पढ़ें-- Omicron: ओमिक्रॉन के ये लक्षण हैं डेल्टा से अलग, ऐसे करें पहचान

29 दिसंबर को 0.79% थी, अब 7.74%

ओमिक्रॉन वैरिएंट से कोरोना किस हद तक बेकाबू होता जा रहा है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि देश में संक्रमण दर लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 29 दिसंबर को देश में 0.79% संक्रमण दर थी, जो 6 जनवरी को बढ़कर 7.74% हो गई है. यानी हर 1 हजार टेस्ट में 77 से ज्यादा लोग पॉजिटिव आ रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, अगर संक्रमण दर 5 फीसदी से ज्यादा हो तो महामारी अनियंत्रित मानी जाती है. इस लिहाज से देश में अब महामारी अनियंत्रित हो चुकी है.

Advertisement

डॉक्टर्स-हेल्थकेयर वर्कर्स भी आ रहे चपेट में

कोरोना की तीसरी लहर में डॉक्टर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स भी चपेट में आ रहे हैं. देश में अब तक करीब 2 हजार डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. राजधानी दिल्ली में 100 से ज्यादा डॉक्टर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स पॉजिटिव हो चुके हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल में ये आंकड़ा 400 के पार पहुंच गया. बिहार में भी 300 से ज्यादा हेल्थकेयर वर्कर्स संक्रमित हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement