'लोगों में डर और चिंता का माहौल, इसलिए एंबुलेंस का सायरन न बजाएं', इस राज्य में जारी हुआ ये आदेश

मणिपुर की सरकार ने एक अहम आदेश जारी किया है. इसमें सरकार ने अपील की है कि कोरोना के माहौल में वैसे ही लोगों में डर और चिंता का माहौल है. इसलिए एंबुलेंस के सायरन न बजाए जाएं.

Advertisement
सरकार ने कहा है कि सड़कें खाली हैं. इसलिए सायरन की जरूरत भी नहीं. (फाइल फोटो-PTI) सरकार ने कहा है कि सड़कें खाली हैं. इसलिए सायरन की जरूरत भी नहीं. (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • इम्फाल,
  • 19 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST
  • लोग डर रहे, इसलिए सायरन न बजाएं
  • ट्रैफिक हो तभी सायरन बजाना चाहिए

मणिपुर सरकार ने बुधवार को एक अहम आदेश जारी किया. इस आदेश में सरकार ने कहा है कि कोरोना के दौर में लोगों के अंदर वैसे ही डर और चिंता का माहौल है, ऐसे में एंबुलेंस का सायरन बजाकर उसे और न बढ़ाया जाए. सरकार ने अपील की है कि लॉकडाउन की वजह से सड़कें खाली भी हैं, इसलिए सायरन न बजाए जाएं. अगर कहीं ट्रैफिक हो तो वहीं सायरन बजाना चाहिए.

Advertisement

सरकार की तरफ से जारी आदेश में सभी सीएमओ, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, सभी प्राइवेट अस्पतालों और प्राइवेट एंबुलेंस सर्विस देने वाली एजेंसियों से अपील करते हुए लिखा गया है कि "एंबुलेंस का सायरन बंद ही रहना चाहिए ताकि लोगों में डर और चिंता के माहौल को कम किया जा सके."

इस आदेश में ये भी कहा गया है कि अभी सड़कें खाली हैं. कहीं ट्रैफिक भी नहीं है. इसलिए भी सायरन बजाने की जरूरत नहीं है. लेकिन कहीं ट्रैफिक मिलता है तो सायरन बजाना चाहिए.

तो क्या कोरोना की दूसरी लहर का सबसे खराब दौर गुजर गया? आंकड़े तो यही कहते हैं!

मणिपुर में भी संक्रमण अब बढ़ रहा है. वहां के कुछ जिलों में 28 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, वहां के 10 जिलों में संक्रमण दर 10% से ज्यादा है. अब तक मणिपुर में कोरोना के 40,683 मामले सामने आ चुके हैं और 612 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां एक्टिव केसेस की संख्या 6,605 है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement