Dehradun: कोरोना को मात दे चुके लोगों को अब ढूंढ रहे हैं डॉक्टर, ये है वजह

कोरोना को मात दे चुके लोगों को एक बार फिर अस्पताल जाना पड़ेगा. अब अस्पताल प्रशासन उनको ढूढ़ने में लग गया है जो कोरोना का इलाज कराने के बाद ठीक होकर घर चले गए हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

दिलीप सिंह राठौड़

  • देहरादून ,
  • 02 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:09 AM IST
  • मरीजों में दोबारा संक्रमण का खतरा
  • कई अन्य बीमारियां देखने को मिलीं

कोरोना को मात दे चुके लोगों को एक बार फिर अस्पताल जाना पड़ेगा. अब अस्पताल प्रशासन उनको ढूढ़ने में लग गया है जो कोरोना का इलाज कराने के बाद ठीक होकर घर चले गए हैं. उनका अब दोबारा से इलाज किया जाएगा.  

दरअसल, देहरादून स्थित दून मेडिकल अस्पताल इन दिनों उन मरीजों को ढूंढ रहा है जो कोरोना से संक्रमित हो कर ठीक हो चुके हैं. क्योकि इनमें दोबारा संक्रमण का खतरा हो सकता है. 

Advertisement

डॉक्टर ढूंढ रहे हैं कोरोना संक्रमित लोगों को 

अस्पताल प्रशासन की मानें तो कोरोना के इलाज के दौरान मरीज में कई अन्य बीमारियां देखने को मिली हैं. जिसका इलाज उन्हें कराना होगा. नहीं तो भविष्य में वे दोबारा से कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

वहीं, दून मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन हेड ऑफ डिपार्टमेंट नारायण ने कहा कि मेडिकल कॉलेज इन दिनों उन मरीजों को दोबारा से अस्पताल बुलाने जा रहा है जो कोरोना से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं जिसके लिए अब उन मरीजों को फोन भी किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement