कोरोना इम्पैक्ट: नोएडा में नाइट कर्फ्यू का टाइम बढ़ा, 7 की जगह 11 घंटे तक रहेगी पाबंदी

कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और इसे रोकने के लिए अब पाबंदियां भी सख्त होती जा रही हैं. दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में संक्रमण की रफ्तार को बढ़ते देख प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू का समय 4 घंटा बढ़ा दिया है.

Advertisement
कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. (फाइल फोटो) कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. (फाइल फोटो)

अरविंद ओझा

  • नोएडा,
  • 15 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST
  • पहले रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक था नाइट कर्फ्यू
  • अब रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक रहेगी पाबंदी

देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसलिए अब इसे रोकने के लिए पाबंदियां और सख्ती भी बढ़ने लगी हैं. दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में संक्रमण की रफ्तार को बढ़ते देख प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू का समय 4 घंटे बढ़ा दिया है. अभी तक नोएडा और गाजियाबाद में नाइट कर्फ्यू रात के 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लगा रहा था, लेकिन अब ये कर्फ्यू रात 8 बजे से ही लग जाएगा, जो सुबह 7 बजे तक यानी 11 घंटों तक लागू रहेगा. नाइट कर्फ्यू के दौरान नोएडा और गाजियाबाद में जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी. लेकिन लोगों के घर से बेवजह निकलने पर रोक रहेगी.

Advertisement

पिछले 24 घंटे में गाजियाबाद में 538 तो नोएडा में 450 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. नोएडा के डीएम सुहास एल वाई से "आज तक" ने बात की, तो उन्होंने बताया कि नोएडा में कर्फ्यू टाइम बदल दिया गया है. अब रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में यानी आज जो रिपोर्ट आ रही है उसमें 500 के लगभग पॉजिटिव केस आने की आशंका है. उन्होंने बताया कि नोएडा में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. दिल्ली से आने जाने वालों की भी अब बड़े पैमाने पर टेस्टिंग की जाएगी. सभी बॉर्डर के इलाके में अब कोविड के टेस्ट होंगे. उनका कहना है कि नया संक्रमण जो फैल रहा है वो काफी तेजी से फैल रहा है और ये चेस्ट को भी इन्फेक्ट कर रहा है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि अस्पताल में बेड की कमी नहीं है. हमारे पास फिलहाल 2,500 से ज्यादा बेड है. आईसीयू के एक हजार से ज्यादा बेड हैं. उन्होंने बताया कि तीन अस्पतालों को कोविड अस्पताल में तब्दील किया गया है और बेड्स की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है.

उन्होंने बताया कि अगर किसी मॉल, मार्केट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स या इंडस्ट्रीज कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन करेंगे तो 24 से 48 घंटे के लिए उन्हें सील कर दिया जाएगा. ऐसे 2 मार्केट बंद भी करवाए जा चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement