पश्चिम बंगाल में एक दिन में रिकॉर्ड 4,817 कोरोना मामले आए, 20 लोगों की मौत हुई

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से इतर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को यहां एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आए. बीते 24 घंटे में यहां करीब 5 हजार नए मामले आए और 20 लोगों की मौत हुई.

Advertisement
बंगाल में एक महीने में पॉजिटिविटी रेट 10% तक बढ़ गया. (फाइल फोटो-PTI) बंगाल में एक महीने में पॉजिटिविटी रेट 10% तक बढ़ गया. (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 14 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST
  • 24 घंटे में 4,817 नए संक्रमित लोग मिले
  • कोलकाता में 1,271 मामले सामने आए
  • एक्टिव केस बढ़कर 29,050 पर पहुंचे

पश्चिम बंगाल में एक तरफ विधानसभा चुनाव का शोर चल रहा है, तो दूसरी तरफ कोरोना भी शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. बाकी राज्यों की तरह पश्चिम बंगाल में भी कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. मंगलवार को बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 4,817 नए मामले सामने आए. ये एक दिन में आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके अलावा मंगलवार को कोरोना से 20 लोगों की मौत भी हुई. 

Advertisement

राजधानी कोलकाता में भी एक दिन के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए. मंगलवार को राजधानी में 1,271 मामले सामने आए. जबकि उत्तर 24 परगना में 1,134 संक्रमित मिले. वहीं, कोलकाता में 11 और उत्तर 24 परगना में 4 लोगों की जान गई. हालांकि, सरकार का कहना है कि मंगलवार को जिन 20 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 12 लोगों को पहले से ही गंभीर बीमारी थी. 

पश्चिम बंगाल में अब तक कोरोना के 6,24,224 मामले सामने आ चुके हैं. इससे जान गंवाने वालों की संख्या 10,434 तक पहुंच गई है. जबकि 5,84,740 लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में 29,050 मरीजों का इलाज चल रहा है. 

बंगाल में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ने लगा है. मंगलवार को बंगाल में 42,214 सैम्पल टेस्ट किए गए, जिनमें से 4,817 लोग पॉजिटिव आए. यानी पॉजिटिविटी रेट 11.41% रहा. जबकि एक महीने पहले तक 13 मार्च को पॉजिटिविटी रेट 1.54% था. 

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने निजी संस्थाओं को भी कोरोना वैक्सीन लगाने की इजाजत दे दी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके. उन्होंने बताया कि सरकार ने 16 अप्रैल से कोलकाता में स्पेशल वैक्सीनेशन ड्राइव चलाने का फैसला लिया है. शुरुआत में हर दिन औसतन 30 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसे बाद में बढ़ाया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement