कोरोना: PM मोदी की अपील पर बोले TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन- फिर क्यों चल रही है संसद?

कोरोना वायरस पर मोदी सरकार की एडवाइजरी पर सवाल उठाते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता डेरेक ओ ब्रायन ने पूछा कि संसद क्यों चल रही है? राज्यसभा में करीब 44 फीसदी सांसद और लोकसभा में 22 फीसदी सांसद 65 और उससे अधिक साल के हैं.

Advertisement
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता डेरेक ओ ब्रायन तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता डेरेक ओ ब्रायन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

  • कोरोना को लेकर जारी की गई एडवाइजरी
  • 22 मार्च को देश में लगेगा जनता कर्फ्यू
  • डेरेक ओ ब्रायन ने एडवाइजरी पर उठाए सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को रोकने के लिए कई बड़े ऐलान किए थे, जिसमें 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को घर से न निकलने की सलाह शामिल है. सरकार ने एडवाइजरी भी जारी की है. इस एडवाइजरी पर सवाल उठाते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता डेरेक ओ ब्रायन ने पूछा कि संसद क्यों चल रही है?

Advertisement

डेरेक ओ ब्रायन ने शुक्रवार को कहा, 'सरकार की एडवाइजरी है कि 65 साल से अधिक उम्र के लोग घर में रहे. रविवार को जनता कर्फ्यू को ऐलान किया गया है. और फिर भी संसद क्यों चल रही है? यह भ्रामक संदेश क्यों? राज्यसभा में करीब 44 फीसदी सांसद और लोकसभा में 22 फीसदी सांसद 65 और उससे अधिक साल के हैं. आप खुद संसद भवन से गायब हैं.'

क्या है पीएम मोदी की अपील?

कोरोना वायरस के बढ़ते केस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जाहिर की थी और लोगों से नौ अपील की थी. उन्होंने 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था और कहा था कि अगर बहुत जरूरी हो तो तभी घर से बाहर निकले. उन्होंने 65 साल से अधिक के बुजुर्गों और 10 साल से कम बच्चों को घर में रहने की सलाह दी थी.

Advertisement

पढ़ें- पीएम मोदी बोले- कोरोना ने मानव जाति को संकट में डाला, संकल्प-संयम ही बचाव

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि प्रत्येक भारतवासी सजग रहे, सतर्क रहें, आने वाले कुछ सप्ताह तक, जब बहुत जरूरी न हो अपने घर से बाहर न निकलें. 60 से 65 वर्ष की आयु के ऊपर के व्यक्ति घर के भीतर ही रहें. इस रविवार यानि 22 मार्च को, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक, जनता-कर्फ्यूं का पालन करें. रूटीन चेक-अप के लिए अस्पताल जाने से बचें, जो सर्जरी बहुत आवश्यक न हो, उसकी तारीख आगे बढ़वाएं.

देशवासियों से अपील करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वित्त मंत्री के नेतृत्व में गठित Covid-19 Economic Response Task Force से आवश्यक फैसले लेने का आग्रह किया गया है. व्यापारी जगत से, उच्च आय वर्ग से, दूसरों का वेतन न काटने का आग्रह किया. देशवासियों से सामान संग्रह न करने, Panic Buying न करने का आग्रह किया और आशंकाओं और अफवाहों से बचने की अपील की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement