कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच केरल सरकार ने मंगवलार को अपने यहां कोविड-19 प्रतिबंधों को और आसान करने का फैसला किया है. दूसरी तरफ केरल में कोरोना के 4,125 नए केस सामने आए जबकि इस दौरान 19 मरीजों की मौत हो गई.
केरल सरकार ने कोरोना प्रतिबंधों में ढील देते हुए सभी सरकारी ऑफिस और PSU में कार्य करने के लिए कर्मचारियों की 100% उपस्थिति की अनुमति दे दी है. साथ ही होटल और रेस्तरां में इन-हाउस भोजन की अनुमति दे दी है.
इसके अलावा अन्य राज्यों से लौटने वाले या केरल जाने वाले सभी लोगों को 7 दिन के क्वारनटीन में रहना होगा. अगर राज्य में आगमन के 7वें दिन निगेटिव रिपोर्ट आती है तो ऐसे लोगों को अनिवार्य़ 14 दिन के क्वारनटीन की कोई आवश्यकता नहीं होगी.
इस बीच केरल में मंगलवार को कोरोना के 4,125 नए केस दर्ज किए गए. इस दौरान 19 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में इस दौरान 38,574 लोगों के सैंपल टेस्ट लिए गए, जबकि 3,007 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी भी 40,382 एक्टिव केस हैं.
गोपी उन्नीथन