Corona In Delhi: दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ा, ITO कब्रिस्तान में कम पड़ गई जगह

दिल्ली में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. मौत का ग्राफ भी ऊंचा हो रहा है. ऐसे में अंतिम संस्कार को लेकर भी चुनौतियां बढ़ रही हैं. ITO स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान में कोरोना से मरने वालों के लिए जो जगह निर्धारित है, वो अब फुल हो गई है.

Advertisement
फाइल फोटो. फाइल फोटो.

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST
  • श्मशान घाट के इंचार्ज ने कहा- हम पर दबाव नहीं
  • कब्रिस्तान के इंचार्ज ने कहा- कोविड मरीजों के लिए जगह नहीं

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. जनवरी के शुरुआती 11 दिन में कोरोना के इतने मरीजों की मौत हुई है कि कब्रिस्तान में लाश दफनाने के लिए जगह कम पड़ गई है.

11 दिन में दिल्ली में कोरोना के 93 मरीजों की मौत हुई है. पिछले तीन दिन में ये रफ्तार ज्यादा तेज रही है, इस दौरान कोरोना के 57 मरीजों की मौत हुई है. यानी पिछले 3 दिन में रोजाना करीब 20 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के दिल्ली में 21,259 मामले सामने आए हैं. 

Advertisement

आईटीओ स्थित दिल्ली से सबसे बड़े कब्रिस्तान जदीद कब्रिस्तान अहले इस्लाम दिल्ली गेट के सेक्रेटरी शमीम अहमद खान ने कहा है कि अब कोविड की बॉडी को नहीं दफना रहे हैं क्योंकि यहां अब जगह नहीं है. शमीम ने कहा कि पिछले 2 सालों में पुरानी कब्र को समतल कराके पूरे दिल्ली के लिए जगह खोल दी थी. उस समय सिर्फ दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों से शवों को लाकर दफनाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान में नॉन-कोविड के लिए तो जगह है लेकिन कोविड के लिए जगह नहीं बची है. 

शमीम का कहना है कि अब सरकार को किसी और जगह पर कोविड शवों को दफनाने की इजाजत देनी चाहिए. दिल्ली में मंगोलपुरी स्थित 2 एकड़ में फैला मुस्लिम कब्रिस्तान, शास्त्री पार्क स्थित बुलंद मस्जिद मुस्लिम कब्रिस्तान (1 एकड़), कोंडली के पास मुल्ला कॉलोनी मुस्लिम कब्रिस्तान (ढ़ाई एकड़) में भी शव दफनाए जाते हैं लेकिन सबसे बड़ा कब्रिस्तान होने की वजह से अस्पतालों से ज्यादा शव यहीं दफनाने के लिए लाए जाते हैं.

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के सबसे बड़े श्मसान घाट नेगम बोध के इंचार्ज सुमत कुमार ने कहा कि भले ही मौतों का आंकड़ा बढ़ा हो लेकिन श्मशान घाटों पर अभी कोई दबाव नहीं है. फिर भी कोविड प्रोटकॉल और डीडीएमए के तहत श्मशान घाटों पर तैयारियां हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement