Corona cases in India: एक दिन में 50 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज, वायरस ने पकड़ी डराने वाली स्पीड

corona cases in india: कोविड फिर से अपने डरावने रूप में लौटता दिख रहा है. मंगलवार को भारत में कोरोना 50 हजार नए मरीज मिले हैं.

Advertisement
भारत में कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं (फोटो - पीटीआई) भारत में कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं (फोटो - पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST
  • मंगलवार को भारत में कोरोना 50 हजार नए मरीज मिले
  • इससे पहले सोमवार को 37,379 नए मामले आए थे

भारत में कोरोना के मामले (Corona Cases in India) फिर रिकॉर्ड तोड़ने लगे हैं. देश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जो कि एक डराने वाला आंकड़ा है. महाराष्ट्र, दिल्ली, बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु में कोविड केसों की संख्या में इजाफे की वजह से इतना उछाल आया है.

खबर लिखे जाने तक महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, केरल, गोवा, पंजाब और तेलंगाना के केस मिलाकर नए कोविड मामले 50 हजार से ज्यादा हो गए थे. हालांकि, कोविड मामलों की पिछले 24 घंटे की अपडेट लिस्ट स्वास्थ्य मंत्रालय आज बुधवार को जारी करेगा.

Advertisement

मंगलवार को किस राज्य में कितने केस मिले, यहां देखिए लिस्ट - 

महाराष्ट्र: 18,466
दिल्ली: 5.481
बंगाल: 9,073
कर्नाटक: 2,479
तमिलनाडु: 2,731
गुजरात: 2,265
राजस्थान: 1,137
आंध्र प्रदेश: 334
बिहार: 893
ओडिशा: 680
हिमाचल: 260
केरल: 3,640
पंजाब: 1,027
गोवा: 592
तेलंगाना: 1,052

कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भी इस वक्त चिंता का विषय बना हुआ है. मंगलवार को जो आंकड़े आए थे उनके मुताबिक, देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या अभी 1,892 है. इसमें महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 568 और 382 मामले हैं.

कोरोना और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कहर को रोकने के लिए देश में टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है. भारत में अबकतक 147.62 करोड़ कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. इसमें से 87 लाख से ज्यादा वैक्सीन मंगलवार को शाम सात बजे तक लगाई गई थीं. बता दें कि अब देश में 15-18 साल के बच्चों को भी कोरोना टीके कोवैक्सिन की खुराक दी जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement