Delhi में 24 घंटे में आए Corona के 635 केस, अब 2,617 एक्टिव मरीज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमण के कुल 635 केस सामने आए हैं. वहीं कोरोना के 2 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटकर 1.13 प्रतिशत रह गई है.

Advertisement
दिल्ली में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं. -फाइल फोटो दिल्ली में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं. -फाइल फोटो

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST
  • दिल्ली में कोरोना के 1721 मरीज होम आइसोलेशन में हैं
  • पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 2 मरीजों की मौत भी हुई

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमण के कुल 635 केस सामने आए हैं. वहीं कोरोना के 2 मरीजों की मौत हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में अब कोरोना के 2 हजार 617 एक्टिव केस हैं.

शनिवार शाम को जारी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 56 हजार 199 संदिग्धों के सैंपल कलेक्ट किए गए, जिनमें से 635 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटकर 1.13 प्रतिशत रह गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 791 मरीज कोरोना को हराकर ठीक हुए हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में होम आइसोलेशन में कुल 1721 कोरोना के मरीज हैं जबकि अलग-अलग अस्पतालों में कोरोना के कुल 250 मरीज भर्ती हैं जिनका इलाज जारी है. 

इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के कुल 607 केस सामने आए थे जबकि कोरोना से 4 मरीजों की मौत हुई थी. दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा अब 26,097 पहुंच गया है. शुक्रवार को 854 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे. 

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के मामले जनवरी महीने में तेजी से बढ़ रहे थे. न सिर्फ नए मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा था ,बल्कि कोरोना से मौतें भी बढ़ रही थीं. जनवरी में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण 750 मौतें हुई थीं. लेकिन फरवरी में संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement