Biological E ने कम की कोरोना वैक्सीन की कीमत, अब इतने रुपये में मिलेगी CORBEVAX

देश में अब तक कोरोना वायरस के 4,31,23,801 केस सामने आ चुके हैं. रविवार को सबसे ज्यादा केस दिल्ली में (613 केस) में आए हैं. वहीं केरल में 428, हरियाणा में 302 , महाराष्ट्र में 255 और उत्तर प्रदेश में 153 केस सामने आए हैं. देश में कुल मिले केस में से 79.52% केस इन्हीं राज्यों में मिले हैं. दिल्ली में अकेले 27.84% केस मिले हैं.

Advertisement
CORBEVAX ने कोरोना वैक्सीन की कीमतों को कम कर दिया है. CORBEVAX ने कोरोना वैक्सीन की कीमतों को कम कर दिया है.

मिलन शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST
  • प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर पर पहले 990 रुपये प्रति डोज थी कीमत
  • भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2202 केस

बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड (BE) ने अपने कोरोना वैक्सीन CORBEVAX की कीमत को कम कर दिया है. अब CORBEVAX प्राइवेट कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर जीएसटी (GST) सहित 840 रुपये की जगह 250 रुपये में मिलेगी. कंज्यूमर्स के लिए इसकी कीमत प्रति डोज 400 रुपए होगी जिसमें टैक्स और एडमिनिस्ट्रेशन फीस भी शामिल है.

BE के मुताबिक, वैक्सीन की कीमत कम करने का उद्देश्य इसे और अधिक किफायती बनाना और वायरस के खिलाफ अधिकतम संख्या में बच्चों की सुरक्षा के लिए पहुंच बढ़ाना है. बता दें कि इससे पहले प्राइवेट सेंटर्स पर CORBEVAX की कीमत 990 रुपये प्रति खुराक था जिसमें टैक्स और एडमिनिस्ट्रेशन फीस शामिल था. 

Advertisement

बता दें कि इसी साल अप्रैल में 5-12 साल के बच्चों के लिए Corbevax वैक्सीन का चयन किया गया था. DCGI ने इनको आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी थी. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के ड्रग रेगुलेट के विशेषज्ञ पैनल ने 5 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों को कोरोना महामारी के खतरे से बचाया जा सके इसके लिए बायोलॉजिकल ई के कोविड-19 वैक्सीन कॉर्बेवैक्स (Corbevax) के इमरजेंसी इस्तेमाल की सिफारिश की थी.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2202 केस

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2202 केस सामने आए हैं. हालांकि, शनिवार की तुलना में रविवार को 11.5% कम केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, रविवार को 27 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. जबकि शनिवार को कोरोना से 13 मौत दर्ज की गई थीं. 

Advertisement

अब तक 5.24 लाख लोग गंवा चुके जान भारत में पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना महामारी से 5,24,241 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 2,550 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. अब तक देश में कोरोना से 4,25,82,243 मरीज ठीक हो चुके हैं. 

भारत में रिकवरी रेट 98.74% पहुंच गया है. भारत में एक्टिव केस घटकर 17,317 रह गए हैं. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में 375 की कमी आई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 3,10,218 डोज लगाई गई हैं. अब तक देश में 191,37 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement