कोरोना की काट बनेगा नीम? भारत में शुरू होने जा रहा है मानव परीक्षण

डॉक्टरों की टीम 250 लोगों पर इस बात का परीक्षण करेगी कि नीम के तत्व कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने में कितना कारगर है. इस रिसर्च में मुख्य रूप से ये पता किया जाएगा कि नीम के कैप्सूल कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को इस बीमारी से दूर रखने में कितना प्रभावी हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

  • नीम टेबलेट का कोरोना पर परीक्षण
  • 2 महीनों तक 250 लोगों पर होगा टेस्ट
  • AIIA और ESIC के बीच समझौता

कोरोना की काट ढूंढने के लिए डॉक्टरों और रिसर्चरों की टीम दिन रात लगी है. इस प्रक्रिया में आयुर्वेद भी लगातार प्रयोग कर रहा है. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (AIIA) ने निसर्ग हर्ब्स नाम की कंपनी के साथ समझौता किया है. ये दोनों संस्थाएं ये परीक्षण करेंगी कि कोरोना से लड़ने में नीम कितना कारगर है. इस परीक्षण को फरीदाबाद के ESIC अस्पताल में किया जाएगा.

Advertisement

AIIA की निदेशक डॉ तनुजा नेसारी इस अनुसंधान की प्रमुख परीक्षणकर्ता होंगी. उनके साथ ESIC अस्पताल के डीन डॉ असीम सेन भी साथ होंगे. इस टीम में AIIA और ESIC के 6 और डॉक्टर शामिल होंगे.

250 लोगों पर होगा नीम टेबलेट का परीक्षण

ये टीम 250 लोगों पर इस बात का परीक्षण करेगी कि नीम के तत्व कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने में कितना कारगर है. इस रिसर्च में मुख्य रूप से ये पता किया जाएगा कि नीम के कैप्सूल कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को इस बीमारी से दूर रखने में कितना प्रभावी हैं.

पढ़ें- देश में शनिवार से शुरू होगा कोरोना वैक्सीन के तीसरे स्टेज का ट्रायल

2 महीनों से ज्यादा चलेगी प्रक्रिया

इस परीक्षण के लिए जिन लोगों पर कैप्सूल का परीक्षण किया जाएगा उनका चयन शुरू हो चुका है. इस प्रक्रिया में 125 लोगों को नीम कैप्सूल दिया जाएगा, जबकि 125 लोगों को खाली कैप्सूल खाने के लिए दिया जाएगा. ये प्रक्रिया 28 दिनों तक चलेगी. इसके बाद 28 दिनों तक रोगियों का निरीक्षण किया जाएगा और दवाओं के असर को समझा जाएगा.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

नीम की गुणकारी ताकत पर भरोसा

निसर्ग बायोटेक के संस्थापक और सीईओ गिरीश सोमन ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि उनकी ये दवा कोरोना की रोकथाम में असरदार एंटी वायरल दवा साबित होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement