एमपीः 6 महीने की मासूम ने 10 दिन में कोरोना को हराया, माता-पिता भी हुए ठीक

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अच्छी खबर आई है और वो ये यहां एक 6 महीने की मासूम बच्ची कोरोना को हराकर आज घर लौट गई. बच्ची के माता-पिता भी कोरोना पॉजिटिव थे, वो भी अब ठीक हो गए हैं. तीनों को अस्पताल ने छुट्टी दे दी है.

Advertisement
17 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती हुए थे माता-पिता और बच्ची. 17 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती हुए थे माता-पिता और बच्ची.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 28 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST
  • पीपुल्स हॉस्पिटल में एडमिट थे माता-पिता और बच्ची
  • मां निहारिका के फेफड़ों में 30% संक्रमण हो गया था
  • बच्ची और पिता में कोरोना के हल्के लक्षण आए थे

देश में कोरोना संक्रमण की लहर की वजह से निराशा का माहौल है. तो वहीं कुछ ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं जो इस निराशा के माहौल को थोड़ा कम कर देती हैं. ऐसी ही एक खबर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से आई, जहां 6 महीने की मासूम ने कोरोना जैसी महामारी को को महज 10 दिन में ही हरा दिया. बच्ची के माता-पिता भी कोरोना पॉजिटिव थे. अस्पताल ने बुधवार को तीनों को छुट्टी दे दी.

Advertisement

दरअसल, 17 अप्रैल को निहारिका, उनके पति अजीत और 6 महीने की बेटी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद उन्हें भोपाल में पीपुल्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. पीपुल्स डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल है. शुरुआती जांच में पाया गया कि निहारिका को फेंफड़ों में 30 फीसदी संक्रमण था, जबकि उनके पति और बेटी में कोरोना के हल्के लक्षण थे.

अस्पताल में भर्ती होने का बाद निहारिका और उनके पति को अपनी 6 महीने की बेटी की चिंता ज्यादा सता रही थी. इसपर अस्पताल में सायकाइट्रिस्ट ने सबसे पहले परिवार की काउंसलिंग की और उनके डर को दूर किया. इसके साथ ही डॉक्टरों ने उनका इलाज भी शुरू कर दिया. इलाज के साथ-साथ स्टाफ ने बच्ची के छोटी होने के कारण परिवार को हमेशा सकारात्मक माहौल दिया, जिसके चलते महज 10 दिन में 6 माह की बेटी समेत उसके माता-पिता सब ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. 

Advertisement

अस्पताल से ठीक होकर घर गईं निहारिका ने बताया कि 'कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सब डर गए थे. लग रहा था कि पता नहीं बचेंगे भी या नहीं. ऊपर से बेटी की चिंता थी लेकिन अस्पताल में सबने बहुत ध्यान रखा और हमें जल्द ठीक कर दिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement