कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 1 करोड़ पार, पूरी दुनिया में सबसे अच्छा रिकवरी रेट भारत का

7 जनवरी तक आए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 1 करोड़, 16 हजार, 859 पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे के भीतर ही 19,587 रोगी ठीक हुए हैं.

Advertisement
कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 1 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है. कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 1 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है.

aajtak.in

  • दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST
  • देश का नेशनल रिकवरी रेट 96.36% पहुंच चुका है
  • कोरोना पॉजिटिव दर हर रोज 3% से नीचे रुकी हुई है

देश ने एक अप्रत्याशित आंकड़े को छू लिया है. गुरुवार के दिन भारत में कोरोना वायरस से ठीक हुए लोगों की संख्या 1 करोड़ पार हो गई. अगर कोरोना से ठीक हुए मामलों की कोरोना से वर्तमान में संक्रमित मामलों से तुलना करें तो ठीक हुए लोगों की संख्या कोरोना के सक्रीय मामलों से 44 गुना अधिक है. ठीक हुए 1 करोड़ लोगों में से 51% लोग केवल पांच राज्यों में से ही हैं.

Advertisement

7 जनवरी तक के आए आंकड़ों के अनुसार देश में ठीक हुए लोगों की संख्या 1 करोड़, 16 हजार, 859 पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे के भीतर ही 19,587 रोगी सही हुए और अस्पतालों से छुट्टी लेकर घर पहुंचे. देश का नेशनल रिकवरी रेट 96.36% पहुंच चुका है. सक्रीय रोगियों और ठीक हुए रोगियों के बीच का अंतराल तेजी से बढ़ता जा रहा है जो एक अच्छा संकेत है.

देखें- आजतक LIVE TV

इस समय कोरोना से संक्रमित सक्रीय रोगियों की कुल संख्या 2,28,083 है जो कुल कोरोना मामलों का मात्र 2.19% के करीब है. ठीक हुए रोगियों का 51 प्रतिशत हिस्सा जिन पांच राज्यों से आता है वे पांच राज्य- महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, केरल आदि हैं.

आपको बता दें कि भारत का रिकवरी रेट पूरी दुनिया में सबसे अधिक है. जिन देशों में भारत की तरह कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं वहां सब देशों में भारत से कम रिकवरी रेट है. जैसे-जैसे देश में टेस्टिंग से सम्बंधित इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे ही कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या में कमी आती जा रही है. कोरोना पॉजिटिव दर हर रोज 3% से नीचे रुकी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement