MP: घोड़े पर सवार होकर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचीं बुजुर्ग महिला, लगवाई वैक्सीन

71 वर्षीय श्रीमती दुक्खो बाई के पैरों में दर्द रहता है और वह ठीक से चल भी नहीं पाती हैं, किन्तु टीकाकरण के प्रति उत्साह होने के कारण वे अपने घर के घोड़े पर सवार होकर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचीं.

Advertisement
घोड़े पर सवार महिला वैक्सीन लगवाते हुए (फोटो-आजतक) घोड़े पर सवार महिला वैक्सीन लगवाते हुए (फोटो-आजतक)

पवन शर्मा

  • छिंदवाड़ा,
  • 21 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST
  • पैरों में दर्द की वजह से चल पाने में असमर्थ बुजुर्ग महिला
  • 71 साल की बुजुर्ग घोड़े पर सवार हो टीकाकरण केंद्र पहुंचीं
  • महिला कर्मचारियों ने केंद्र से बाहर आकर लगाई वैक्सीन

देश के अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश में भी टीकाकरण अभियान जोरों पर चल रहा है और कई जगह पर लोगों का उत्साह भी दिख रहा है. इसी का उदाहरण एमपी के छिंदवाड़ा में दिखा जब एक बुजुर्ग महिला घोड़े पर सवार होकर वैक्सीन लगवाने पहुंची.

बुजुर्ग महिला के पैरों में लगातार दर्द बना रहता है और इस वजह से वह ठीक से चल भी नहीं पाती. लेकिन वैक्सीन लगाने का उत्साह इस कदर रहा कि वह घर के घोड़े पर सवार होकर टीकाकरण केंद्र पहुंचीं और वैक्सीन लगवाई.

Advertisement

टीकाकरण महाअभियान 3.0 के अंतर्गत लोग पूरे उत्साह के साथ वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर टीकाकरण करा रहे हैं. इसका एक अनुपम उदाहरण छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत करनपिपरिया के ग्राम गुद्दम में देखने को तब मिला, जब इस गांव की रहने वाली 71 वर्षीय श्रीमती दुक्खो बाई 18 सितंबर को वैक्सीन लगवाने टीकाकरण सेंटर पहुंचीं.

इसे भी क्लिक करें --- विवादों में बिहार का वैक्सीनेशन रिकॉर्ड, मृतक के नाम सर्टिफिकेट जारी करने का दावा

श्रीमती दुक्खो बाई के पैरों में दर्द रहता है और वह ठीक से चल भी नहीं पाती हैं, किन्तु टीकाकरण के प्रति उत्साह होने के कारण वे अपने घर के घोड़े पर सवार होकर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचीं.

वैक्सीनेशन सेंटर पर महिला के पहुंचने पर वहां मौजूद महिला कर्मचारियों ने बाहर आकर श्रीमती दुक्खो बाई को वैक्सीन लगाई. बुजुर्ग महिला घोड़े पर ही सवार रहीं और उन्हें वैक्सीन लगा दिया गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement