कोरोना टीकाकरण में बड़े रिकॉर्ड की तरफ भारत, 275 दिन में 100 करोड़ डोज के करीब

भारत ने कोरोना टीके की अब तक कुल 97,73,25,970 डोज दी हैं. इसमें से 69,60,59,816 कोरोना वैक्सीन की पहली डोज और 28,12,66,154 दूसरी डोज हैं. 

Advertisement
Vaccination In India Vaccination In India

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST
  • बीते 24 घंटे में 12,02,239 डोज दी गईं
  • 100 करोड़ डोज का रिकॉर्ड बनाने जा रहा भारत

कोरोना वायरस ने बीते करीब डेढ़ साल में भारत में साढ़े चार लाख से ज्यादा जान ले लीं और परिवारों को गमगीन कर दिया. ऐसे में इस महामारी का टीका आने के बाद से थोड़ी राहत महसूस हुई. बीते महीनों से टीकाकरण (Corona vaccination) का काम काफी जोर पर है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब से एक-दो दिन में, भारत में कोविड-19 टीकों की संख्या 100 करोड़ को पार कर जाएगी. 

Advertisement

भारत ने अब तक कुल 97,73,25,970 टीके की खुराक दी हैं. इसमें से 69,60,59,816 कोरोना वैक्सीन की पहली डोज और 28,12,66,154 दूसरी डोज हैं. 

भारत के टॉप पांच राज्य

पिछले 24 घंटों में, भारत में 12,02,239 खुराकें दी गईं, जिनमें से 5,86,461 पहली खुराक और 6,15,778 दूसरी खुराक थीं. इस दौरान अधिकतम डोज देने वाले शीर्ष पांच राज्य- पश्चिम बंगाल (2,96,993 डोज), महाराष्ट्र (1,16,803 डोज), गुजरात (95,738 डोज), तमिलनाडु (85405 डोज) और फिर राजस्थान (78,053 डोज) हैं.

भारत में 100 करोड़ डोज का ये मील का पत्थर लगभग 275 दिनों में हासिल किया जा रहा है. देश में पहली वैक्सीन 16 जनवरी 2021 को दी गई थी. इसका मतलब है कि इस दस महीने की अवधि के दौरान हर दिन औसतन 27 लाख खुराक दी गई हैं. 

इधर, कोविड टास्क फोर्स के चीफ वीके पॉल ने हाल ही में इस बात पर भी खुशी जाहिर की कि भारत में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. वे मानते हैं कि अब सभी राज्यों को भी पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन दी जा रही है, ऐसे में सभी को तेजी से टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने भरोसा जताया है कि साल के अंत तक देश के हर एडल्ट को कोविड का टीका दे दिया जाएगा. इस दौरान बच्चों की वैक्सीन को लेकर उन्होंने कहा कि- हमें इस बात का अहसास है कि कई देशों में बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगने लगी है. हम भी कोई फैसला लेंगे, लेकिन सिर्फ रिसर्च और सप्लाई सिचुएशन को ध्यान में रखते हुए. पॉल ने इसके लिए कोई समय सीमा नहीं दी.

टीकाकरण में टॉप पांच देश

दुनियाभर में कोरोना टीकाकरण के मामले में  2,220,212,000 डोज के साथ सबसे आगे चीन है. इसके बाद अमेरिका- 406,570, 875 डोज, ब्राजिल- 256,425,302 डोज, जापान- 170, 255, 509 डोज और जर्मनी- 109,892,041 डोज के साथ तेजी से टीकाकरण कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement