राहत की खबर: कोरोना टेस्टिंग बढ़ने से बिहार में कम हुआ पॉजिटिव रेट

एक वक्त पर टेस्टिंग के कारण आलोचना का शिकार हुआ बिहार अब टेस्टिंग में आगे बढ़ रहा है. राज्य में अबतक करीब 19 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं.

Advertisement
बिहार में बढ़ी टेस्टिंग की रफ्तार बिहार में बढ़ी टेस्टिंग की रफ्तार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST
  • बिहार में टेस्टिंग की रफ्तार में तेजी
  • टेस्टिंग बढ़ने से पॉजिटिव रेट सुधरा
  • अबतक करीब 19 लाख टेस्ट हो चुके हैं

बिहार में भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही हो लेकिन अब राहत वाली खबर ये है कि कोरोना जांच बढ़ने के बाद 'पॉजिटिविटी' दर में गिरावट आई है. मंगलवार को राज्य में 1,12,781 नमूनों की जांच की गई थी, जिसमें 3,257 संक्रमितों की पहचान हुई, इस तरह पॉजिटिविटी दर 2.89 प्रतिशत तक पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को देखें तो राज्य में कोरोना जांच क्षमता के बढ़ने के बाद पॉजिटिविटी दर में भी गिरावट आई है.सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को लेकर सरकार द्वारा तत्परता से कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना जांच भी तेजी से कराई जा रही है, कोरोना की जांच में तेजी आने से संक्रमण की दर घटी है. 

Advertisement

सरकार की ओर से दावा किया गया कि बड़ी संख्या में लोग स्वस्थ हो रहे हैं, जिससे रिकवरी दर में लगातार वृद्धि हो रही है. बिहार की रिकवरी रेट आज की तिथि में 73.48 प्रतिशत है.

आंकड़ों पर गौर करें तो 16 अगस्त को जहां 67,218 नमूनों की जांच की गई थी, जिसमें 2,187 लोगों को संक्रमित पाया गया था. इस तरह पॉजिटिविटी दर 3.25 प्रतिशत थी.
 

कुल केस की संख्या 1,09,875
एक्टिव केस की संख्या 28576
अबतक ठीक हुए मरीज 80740
अबतक राज्य में कुल मौत 558
अबतक किए गए टेस्ट 18,99,970


इसी तरह 13 अगस्त को पॉजिटिविटी दर 3.7 फीसदी थी. विभाग के आंकड़ों को मुताबिक, पांच अगस्त को 51,924 नमूनों की जांच की गई थी, जिसमें 2,701 संक्रमित पाए गए थे. बिहार में मंगलवार तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,09,875 है. राज्य में अबतक 558 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement