यूपी के एटा में कोरोना के कहर से लोग सहमे हुए हैं. कोरोना से बचाव के चलते जनपद में मास्क और सैनिटाइजर गरीबों की पहुंच से काफी दूर है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बांटे जा रहे मास्क और सेनेटाइजर सिर्फ कुछ लोगों तक ही सीमित हो कर रह गए है जिसके चलते बाजार में मास्क और सैनिटाइजर की किल्लत हो गई है.
मास्क बेचने वाले मास्क की कालाबाजारी करने पर उतारू हैं. ऐसे में गरीबों के लिए मास्क की उपलब्धता के लिए मारहरा से विधायक ने अनोखी पहल की है और लॉकडाउन के चलते बंद हुई गारमेंट्स की फैक्ट्री में करीब दो दर्जन कारीगरों के सहयोग से 5 लाख मास्क बनाने में जुटे हैं.
जब खुद बीजेपी विधायक कारीगरों के साथ मास्क बनाने में उनका हाथ बंटाते देखे गए तो इसकी जानकारी जिलाधिकारी को हुई तो स्वंय डीएम और एसएसपी फैक्ट्री पहुंच गए और मास्कों का निरीक्षण किया. डीएम ने विधायक की इस अनोखी पहल की जमकर तारीफ की.
विधायक ने कंम्प्लीट हुए मास्कों के पैकेट डीएम, एसएसपी और नगर पालिका अध्यक्ष को दिए जो डोर-टू-डोर जाकर गरीबों में बंटवाएंगे.
विधायक की मानें तो इस विषम स्थिति में गरीब मास्क लेने में अक्षम हैं. मास्क की किल्लत ने इसे गरीब की पहुंच से बहुत दूर कर दिया है इसलिए जनपद में गरीबों को फ्री डिलीवरी के लिए 5 लाख मास्क बनाए गए हैं जिससे सभी गरीबों के पास मास्क उपलब्ध हों. यह काम तब तक चलता रहेगा, जब तक सभी को मास्क उपलब्ध नहीं हो जाते.