पहले सेशन में पहुंचे कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि नोटबंदी से अर्थव्यवस्था पर बड़ा झटका लगा है, जबकि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताया. सेशन में शामिल हुए केसी त्यागी ने कहा कि सरकार दाल ब्राजील और मोजांबिक से मंगवा रही है. केसी त्यागी ने सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाए. वहीं धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हम किसानों की आय दोगुनी करेंगे. दलहन पर सरकार का ध्यान है.
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री कलराज मिश्र ने बजट में टैक्स कम होने के संकेत दिए है. उन्होंने कहा कि टैक्स कम करने पर सरकार सकारात्मक है. टैक्स में छूट के लिए कई सुझाव मिले हैं. उन्होंने कहा कि बजट में लोगों को सहूलियत मिलनी चाहिए. बजट में आम जनता के हितों को ध्यान में रखा जाएगा.