पिछले चार कारोबारी सत्र में लगातार गिरावट के बाद सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ. इस बीच पिछले चार दिनों के करेक्शन में कई अच्छे स्टॉक्स की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है.
अगर आप लॉन्च टर्म के निवेश करना चाहते हैं तो अभी कुछ कंपनियों के स्टॉक्स में गिरावट आई है. जो कंपनी फंडामेंटली मजबूत है और कारोबार भी बढ़िया है. ऐसे में लॉन्ग टर्म के लिए इन स्टॉक्स में थोड़ा-थोड़ा करके निवेश कर सकते हैं.
मार्केट एक्सपर्ट और tradeswift के डायरेक्टर संदीप जैन का कहना है कि बाजार में हमेशा गिरावट का माहौल नहीं रहता है. गिरावट के समय निवेश के लिए एक बेहतर मौका भी होता है. उनका कहना है कि अगर आप लॉन्ग टर्म निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो फिर इन 5 स्टॉक्स में इस गिरावट के बीच निवेश कर सकते हैं.
ITC: फिलहाल आईटीसी का स्टॉक्स 233 रुपये पर कारोबार कर रहा है. लंबी अवधि के लिए इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. यह स्टॉक हाल ही में 265 रुपये तक गया था. जहां से ये 12 फीसदी करेक्ट हो चुका है. यह कंपनी सिगरेट, FMCG और होटल कारोबार से जुड़ी है.
TCS: आईटी की दिग्गज कंपनी TCS के शेयर फिलहाल लॉन्ग टर्म के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने का अच्छा मौका है. सोमवार को TCS का शेयर 3491 रुपये पर बंद हुआ. इस स्टॉक ने इसी साल 3,989 के उच्चतम स्तर को छुआ था. फिलहाल यह शेयर अपने हाई से करीब 15 फीसदी नीचे है.
Pfizer: फाइजर के शेयर फिलहाल इस गिरावट के बीच 5 हजार से नीचे 4,997.80 रुपये पर मिल रहा है. Pfizer कंपनी का कारोबार बेहद शानदार है. यह एक Pharmaceutical Company है. इस स्टॉक का 52वीक हाई 6,175 रुपये है. जहां से ये शेयर 20 फीसदी नीचे मिल रहा है.
Nestle India: हर घर में नेस्ले के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल होता है. नेस्ले ने अब शानदार रिटर्न दिया है. यह शेयर फिलहाल 18,682 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. जबकि पिछले एक साल के दौरान यह शेयर 20,609 रुपये तक गया था. जहां से करीब 20 फीसदी गिर चुका है.
HDFC Limited: हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेश (Housing Development Finance Corporation) यानी HDFC लिमिटेड के शेयर फिलहाल इस गिरावट के बीच 2900 रुपये में मिल रहा है. एक साल में इस शेयर 40 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह स्टॉक फिलहाल अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
(नोट: किसी भी शेयर में निवेश के पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.)
अमित कुमार दुबे