एक साल में 200% रिटर्न, Tata Motors के शेयर में आज फिर तूफानी तेजी

Tata Motors Stock Price: टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को तूफानी तेजी देखी जा रही है. पिछले हफ्ते भी टाटा मोटर्स के स्टॉक में तेजी का माहौल था. आज की तेजी के साथ ही टाटा मोटर्स का मार्केट कैप बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. 

Advertisement
टाटा मोटर्स के शेयर में तेजी टाटा मोटर्स के शेयर में तेजी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST
  • अक्टूबर महीने में अब तक करीब 25 फीसदी का रिटर्न
  • सालभर में टाटा मोटर्स के शेयर ने दिया 200% का रिटर्न

टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को तूफानी तेजी देखी जा रही है. पिछले हफ्ते भी टाटा मोटर्स के स्टॉक में तेजी का माहौल था. आज की तेजी के साथ ही टाटा मोटर्स का मार्केट कैप बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. 

Tata Motors Stock Price

आज टाटा मोटर्स के शेयर में करीब 10 फीसदी से ज्यादा की उछाल दर्ज की गई है. अक्टूबर महीने में अब तक इस शेयर ने करीब 25 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके अलावा आज दिन के साढ़े 12 बजे मारुति (Maruti Suzuki Share) के शेयर भी करीब 4 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. 
 
आज टाटा मोटर्स के शेयर 390.15 रुपये पर खुले और कारोबार के दौरान करीब 10 फीसदी तक उछला, दिन के 12.30 बजे 9 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 416 रुपये पर कारोबार कर रहा था. जबकि कारोबार के दौरान 420.50 रुपये के स्तर को भी छुआ.

Advertisement

टाटा मोटर्स के शेयर के कोरोना के दौरान और उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा है. इस शेयर से पिछले एक साल में 206 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल पहले यानी 12 अक्टूबर 2020 को Tata Motors का एक शेयर 135 रुपये का था, जो अब बढ़कर 417 रुपये पर पहुंच गया है. 

शेयर में तेजी के पीछे टाटा मोटर्स का बढ़ता करोबार है. टाटा मोटर्स की कई गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है. वहीं कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी फोकस कर रही है. सितंबर में टाटा को दो कारें टॉप-10 सेलिंग कारों की लिस्ट में है. इसके अलावा कंपनी इसी महीने Tata Punch लॉन्च करने जा रही है. 

दरअसल, महंगे डीजल-पेट्रोल की वजह से लोग अब इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीद रहे हैं, और फिलहाल भारत में सबसे ज्यादा टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रक कारें बिक रही हैं. साथ ही कंपनी फ्यूचर के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल पर खास ध्यान दे रही है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement