आपके घर में भी है 10 साल तक की बिटिया, सुनहरे भविष्य के लिए उसे दें SSY गिफ्ट!

Sukanya Samriddhi Yojana: अगर आप भी अपनी बिटिया का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं तो Sukanya Samriddhi Yojana में पैसे लगाकर उसे न्यू ईयर तोहफा दे सकते हैं. जिन माता-पिता के घर में 10 साल से कम उम्र की बिटिया है, वे सभी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

Advertisement
Sukanya Samriddhi Yojana Sukanya Samriddhi Yojana

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST
  • इस सरकारी स्कीम से सुरक्षित करें बिटिया का भविष्य
  • बढ़िया रिटर्न के साथ टैक्स सेविंग की सुविधा

अगर आप भी अपनी बिटिया का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं तो Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) में पैसे लगाकर उसे न्यू ईयर तोहफा दे सकते हैं. जिन माता-पिता के घर में 10 साल से कम उम्र की बिटिया है, वे सभी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना से जुड़कर आप टैक्स सेविंग (Tax Saving) भी कर सकते हैं. 

केंद्र सरकार ने इस योजना को बेटियों के बेहतर भविष्य को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है. इस योजना में आप छोटी-सी रकम के साथ अकाउंट खुलवा सकते हैं. 

Advertisement

सुरक्षित रहेगा बेटियों का भविष्य 

दरअसल, सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) से जुड़कर आप अपनी बिटिया का भविष्य संवार सकते हैं. जिनकी उम्र 10 साल से कम है, उनके माता-पिता हर महीने इस स्कीम में छोटी-छोटी राशि जोड़ सकते हैं, जो कि आगे चलकर बड़ा फंड बन जाएगा.   

किसे मिलेगा फायदा?

एक बच्ची के नाम पर सिर्फ एक खाता खोला जा सकता है. एक अभिभावक अधिक से अधिक 2 बेटियों के नाम से अकाउंट खुलवा सकता है. अगर जुड़वां या तीन बच्चियां एक साथ होती हैं, तो फिर तीसरी बच्ची को भी इसका फायदा मिलेगा. बच्ची के 10 साल के होने से पहले तक ये खाता खोला जा सकता है. शुरुआती 14 साल के लिए खाते में रकम जमा करनी होती है. ये योजना 21 साल के बाद मैच्योर होती है. 

खाता खुलवाना है आसान 

Advertisement

केंद्र सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ (Beti Bachao-Beti Padhao) अभियान के तहत इस योजना की शुरुआत 2015 में की थी. आप किसी भी बैंक (Bank) या पोस्ट ऑफिस (Post Office) में इसका खाता खुलवा सकते है. सुकन्या समृद्धि योजना में कम से कम 250 रुपये सालाना निवेश कर सकते हैं और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं.

बेहतरीन ब्याज

आधिकारिक वेबसाइट से लिए गए आंकड़ों के अनुसार सुकन्या समृद्धि योजना में आपको सालाना 7.6 फीसद ब्याज मिलता है. मिलने वाले ब्याज को हर एक वित्तीय वर्ष के आखिर में डिपॉजिट कर दिया जाता है. कुछ शर्तों में मैच्योरिटी से पहले भी सुकन्या समृद्धि योजना के खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं. हालांकि ऐसा करने से योजना के फायदे कुछ कम हो जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement