सुकन्या समृद्धि योजना: सबसे ज्यादा ब्याज, बिटिया के नाम पर 250 रुपये से खुलवाएं खाता

Sukanya Samriddhi Yojana: यह बेटियों के लिए शुरू की गई सरकार की स्कीम है. इस स्कीम में निवेश पर इस समय 7.6 फीसदी की दर से रिटर्न मिल रहा है. ये सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है.

Advertisement
इस स्कीम में सालाना मिनिमम 250 रुपये का इंवेस्टमेंट करना होता है इस स्कीम में सालाना मिनिमम 250 रुपये का इंवेस्टमेंट करना होता है

aajtak.in

  • ,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्कीम
  • 10 साल तक की बच्ची के नाम पर खुलवा सकते हैं अकाउंट

केंद्र सरकार ने नए फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Saving Schemes) पर ब्याज दरों में कोई चेंज नहीं किया है. इस तरह सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) जैसी छोटी बचत योजनाओं (Small Saving Schemes) पर पिछले तिमाही की तरह ब्याज मिलना जारी रहेगा. सुकन्या समृद्धि Girl Child के फाइनेंशियल वेलफेयर के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई स्कीम है. आइए जानते हैं इस स्कीम से जुड़ी खास बातेंः

Advertisement

सबसे ज्यादा ब्याज (Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate)

सरकार ने करीब दो साल से स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया है. अभी 12 माह के Fixed Deposit पर 5.5 फीसदी, 5 साल की FD पर 6.7 फीसदी, NSC पर 6.8 फीसदी, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर 7.1 फीसदी और सीनियर सिटिजन की सेविंग स्कीम पर 7.4 फीसदी और सुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6 फीसदी का ब्याज मिलता है. इस तरह सभी लघु बचत योजनाओं में सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) पर सबसे ज्यादा इंटरेस्ट मिलता है. 

मिनिमम 250 रुपये का निवेश (SSY Minimum Investment)

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत सालाना कम-से-कम 250 रुपये का निवेश करना होता है. वहीं, एक फाइनेंशियल ईयर में मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये का इंवेस्टमेंट किया जा सकता है. वहीं, अकाउंट ओपन होने के बाद अगर किसी भी फाइनेंशियल ईयर में मिनिमम 250 रुपये का निवेश नहीं किया जाता है तो 50 रुपये का जुर्माना लग जाएगा. 

Advertisement

इतनी होनी चाहिए उम्र (SSY Age Limit)

अगर आपकी बच्ची की उम्र 10 साल से कम है, तो उसके नाम पर SSY Account खुलवाया जा सकता है. इस स्कीम के तहत एक बच्ची के नाम पर एक अकाउंट ही खुल सकता है. वहीं, कोई गार्जियन अधिकतम दो बच्चियों के नाम पर अकाउंट खुलवा सकता है. हालांकि, जुड़वां या तीन बच्चियों के जन्म पर आपको इस नियम से छूट मिल जाती है. 

जानिए मेच्योरिटी की अवधि (SSY Maturity)

अकाउंट ओपन होने के 14 साल की अवधि तक अंशदान करना होता है. इस स्कीम के तहत खुलवाया गया अकाउंट 21 साल बाद मेच्योर होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement