निवेश के लिए चंद घंटे बचे, SBI MF की ये नई स्कीम आज रात 12 बजे हो जाएगी बंद!

SBI Multicap Fund NFO: सबसे खास बात यह है कि यह एक ओपन एंडेट फंड है. यानी, इसमें निवेशक स्‍कीम से जब चाहें बाहर हो सकते हैं. SBI का यह नया फंड लॉन्‍ग टर्म निवेशकों, यंग जेनरेशन के लिए एक बेहतर ऑप्‍शन है.

Advertisement
NFO में निवेश का मौका NFO में निवेश का मौका

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST
  • यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 14 फरवरी को खुला था
  • कम से कम 5 हजार रुपये का निवेश करना होगा

अगर आप Mutual Fund में निवेश के लिए किसी नई और बेहतर स्कीम खोज रहे हैं, तो अब आपके पास चंद घंटे बचे हैं. आप आज रात 12 बजे तक (28 फरवरी की रात 12 बजे तक) SBI म्‍यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) की नई स्‍कीम SBI मल्‍टीकैप फंड (SBI Multicap Fund) निवेश कर सकते हैं.  

SBI Mutual Fund का यह न्यू फंड आफर (NFO) 14 फरवरी को खुला था, और इसमें 28 फरवरी 2022 तक पैसे लगा सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि यह एक ओपन एंडेट फंड है. यानी, इसमें निवेशक स्‍कीम से जब चाहें बाहर हो सकते हैं.

Advertisement

एकमुश्त 5000 रुपये लगाने होंगे

इसमें निवेशकों को कम से कम 5 हजार रुपये का निवेश करना होगा. साथ ही इसमें SIP (सिस्टैमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान) सुविधा भी उपलब्ध है. जिसमें आप कम से कम 500 रुपये लगा सकते हैं. एग्जिट लोड की बात करें तो एक साल पहले पैसों की निकासी करने पर एक फीसदी का शुल्क लोड के रूप में वहन करना होगा.

मार्केट रेगुलेटर SEBI ने मल्टीकैप फंड के नए नियम के मुताबिक, अब फंड हाउस को 75 फीसदी हिस्सा इक्विटी में निवेश करना जरूरी है. नए नियमों के अनुसार मिडकैप और स्मॉलकैप में 25-25 फीसदी निवेश करना होगा. इस तरह कुल रकम का 25 फीसदी लार्ज कैप में लगाना जरूरी होगा. पहले इसे लेकर कोई सीमा निर्धारित नहीं थी. 

SBI का यह नया फंड लॉन्‍ग टर्म निवेशकों, यंग जेनरेशन के लिए एक बेहतर ऑप्‍शन है. लॉन्‍ग टर्म में वेल्‍थ क्रिएशन के लिहाज से यह एक अच्‍छा विकल्‍प है. इस स्‍कीम में 15 सेक्‍टर की कंपनियां शामिल होंगी. अगर आप सीधे इक्विटी मार्केट में निवेश करने से बचना चाहते हैं तो इस फंड के जरिये निवेश कर सकते हैं. 

Advertisement

क्या होता है मल्टीकैप म्यूचुअल फंड
जब आप किसी लार्ज कैप फंड में निवेश करते हैं, तो इसका पैसा सिर्फ लार्ज कैप कंपनियों में लगाया जाता है. इसी तरह मिड कैप फंड का मि़ड कैप कंपनियों में और स्माल कैप फंड का स्माल कैप कंपनियों में पैसा लगाया जाता है.  जबकि मल्टी कैप म्यूचुअल फंड का पैसा लार्ज कैप, स्माल कैप और मिड कैप कंपनियों में लगाया जाता है. इसलिए इसमें रिस्क थोड़ा कम होता है. 

(नोट: कहीं भी निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद की जरूर लें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement