RBI का ऐलान... Repo Rate में नो-चेंज, कम नहीं होगी आपके Loan की ईएमआई

Repo Rate: रिजर्व बैंक ने आरबीआई एमपीसी बैठक के नतीजों का ऐलान कर दिया है और गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया है कि इस बार Repo Rate में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये 5.50% पर स्थिर रखा गया है.

Advertisement
आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा (Photo:BT) आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा (Photo:BT)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

रिजर्व बैंक की एमपीसी बैठक के रिजल्ट (RBI MPC Results) आ गए हैं और गवर्नर संजय मल्होत्रा (Sanjay Mahlotra) ने इनकी जानकारी देते हुए बताया कि इस बार रेपो रेट में किसी भी तरह का कोई बदलाव (No Change In Repo Rate) नहीं किया गया है यानी ब्याज दरों को यथावत रखा गया है. बीती लगातार तीन बैठकों में केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट घटाने का ऐलान किया था और फिलहाल ये 5.50% पर आ चुका है. इससे साफ है कि आपके लोन की ईएमआई पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा और ये न तो कम होगी और न ही आपका बोझ बढ़ेगा. 

Advertisement

भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ मजबूत
RBI Governor ने एमपीसी बैठक के नतीजों का ऐलान करते हुए कहा कि त्योहारी सीजन इकोनॉमिक एक्टिविटीज के लिए खास होता है, लेकिन अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी है. हालांकि, सामान्य से बेहतर मानसून और कम महंगाई दर आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है. ग्लोबल ट्रेड हालातों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में आरबीआई ने इकोनॉमी ग्रोथ को लेकर उचित कदम उठाए हैं और ये मजबूत बनी हुई है. रिजर्व बैंक के फैसले से साफ है कि India-US के बीच टैरिफ को लेकर जब तक तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं हो जाती, केंद्रीय बैंक जल्दबाजी के मूड में नहीं है. 

Repo Rate का लोन पर असर
यहां ये जान लेना जरूरी है कि आखिर ये रेपो रेट होता क्या है और कैसे ये सीधे आपके लोन की ईएमआई को प्रभावित करता है. तो बता दें कि Repo Rate वह ब्याज दर है, जिस पर RBI देश के तमाम बैंकों को कर्ज देता है और इसमें उतार-चढ़ाव सीधे लोन लेने वाले ग्राहकों पर असर डालता है. क्योंकि जब रिजर्व बैंक इस रेपो रेट को घटाने का फैसला करता है यानी Repo Rate Cut करता है, तो बैंकों को सस्ता लोन मिलता है और वे Home Loan, Auto Loan और पर्सनल लोन लेने वाले ग्राहकों को भी ब्याज दरें कम करते हुए तोहफा देते हैं. 

Advertisement

GDP को लेकर RBI का ये अनुमान
गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रेपो रेट में कोई बदलाव न करने के फैसले के बारे में बताते हुए देश की जीडीपी ग्रोथ (India's GDP Growth) के बारे में भी अनुमान जाहिर किया. केंद्रीय बैंक ने Indian Economy पर भरोसा जताते हुए FY26 के लिए ग्रोथ अनुमान 6.5% पर स्थिर रखा है. वहीं तिमाही आधार पर Q1 मे इसके 6.5%, Q2 में 6.7%, Q3 में 6.6% और Q4 में 6.3% रहने का अनुमान जताया है. इसके अलावा अगले वित्त वर्ष में रियल जीडीपी ग्रोथ 6.6% रहने की उम्मीद जाहिर की है. 

महंगाई को लेकर RBI गवर्नर ये बोले 
रिजर्व बैंक ने महंगाई को लेकर जारी किए गए अपने अनुमानों के बारे में बताते हुए गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि में वित्त वर्ष 2026 में महंगाई दायरे में रहेगी. आरबीआई ने वित्त वर्ष 2026 के दौरान कोर मंहगाई के 3.1% रहने का अनुमान लगाया है, जो जून में जताए गए 3.7% के अनुमान से कम है. हालांकि, गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा है कि साल के अंत में इसमें इजाफा देखने को मिल सकता है और ये 4 फीसदी के ऊपर पहुंच सकती है. फिलहाल देश में रिटेल महंगाई का आंकड़ा देखें, तो जुलाई महीने में Retail Inflation घटकर 3.54% पर आ चुकी है, जो सितंबर 2019 के बाद से सबसे कम है. 

Advertisement

$689 अरब पर फॉरेक्स रिजर्व  
आरबीआई के मुताबिक, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (India's Forex Reserve) अब 688.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया है, जो देश के लगभग 11 महीने के आयात को कवर कर सकता है. बैंकिंग सेक्टर ग्रोथ को लेकर उन्होंने कहा कि भले ही FY25 में इसकी रफ्तार मामूली सुस्त पड़ी है, लेकिन ओवरऑल फाइनेंशियल फ्लो में मजबूती नजर आई है. इसके अलावा ग्लोबल सर्विस एक्सपोर्ट में भारत की हिस्सेदारी भी तेज रफ्तार पकड़ते हुए 4 फीसदी के पार निकल गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement