'एयर होस्टेस' की तर्ज पर 'ट्रेन होस्टेस', इन रेलगाड़ियों में मिलेगी फ्लाइट जैसी सुविधा

Train Hostess in Premium Trains: ये होस्टेस ट्रेन जर्नी के दौरान यात्रियों का वेलकम करने के अलावा उन्हें सीट तक ले जाने, चाय से लेकर भोजन तक परोसने और यात्रियों की शिकायतें सुन उनका समाधान करेंगे.

Advertisement
प्रीमियम ट्रेनों में मिलेगी सर्विस (पीटीआई फाइल फोटो) प्रीमियम ट्रेनों में मिलेगी सर्विस (पीटीआई फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST
  • प्रीमियम ट्रेनों में एयर होस्टेस वाली सर्विस
  • फ्लाइट को टक्कर देेने की तैयारी में रेलवे

इंडियन रेलवे (Indian Railway) पुराना चोला उतार अब सर्विस के मामले में फ्लाइट (Flight) को टक्कर देने की तैयारी में है. इसके लिए प्रीमियम ट्रेनों (Premium Trains) में विमानों की तर्ज पर एयर होस्टेस (Air Hostess) जैसी सर्विस देने की तैयारी है. इतना ही नहीं, रेलवे इन ट्रेनों में यात्रियों को घर जैसा खाना भी उपलब्ध कराने जा रहा है.

इन ट्रेनों में मिलेगा फ्लाइट का मजा

Advertisement

लाइवमिंट ने इंडियन रेलवे के एक सीनियर ऑफिसर के हवाले से बताया है कि जल्दी ही प्रीमियम ट्रेनों में ट्रेन होस्टेस (Train Hostess) सर्विस शुरू होने वाली है. खबर के अनुसार, यह सर्विस वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express), गतिमान एक्सप्रेस (Gatiman Express) और तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) जैसी प्रीमियम ट्रेनों में मिलेगी. राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) और दुरंतो एक्सप्रेस (Duranto Express) जैसी लंबी दूरी की प्रीमियम ट्रेनों में यह सर्विस उपलब्ध नहीं होगी.

पुरुष भी बनेंगे ट्रेन होस्टेस

ट्रेन होस्टेस के तौर पर सिर्फ महिलाओं की ही बहाली नहीं होगी. इस क्रू में पुरुष सदस्य भी होंगे. ये ट्रेन होस्टेस सिर्फ दिन के दौरान ही सर्विस देंगे. रात के समय इनकी ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी. अधिकारी के अनुसार, ये होस्टेस उसी तरह प्रोफेशनल होंगे, जैसे विमानों में एयर होस्टेस होते हैं. इसके लिए सभी ट्रेन होस्टेस को रेलवे की ओर से ट्रेनिंग दी जाएगी.

Advertisement

ये काम करेंगे ट्रेन होस्टेस

भारतीय रेल अधिक यात्रियों को आकर्षित करने के लिए कई सुधारों पर काम कर रहा है. ट्रेन होस्टेस सर्विस इन्हीं प्रयासों का हिस्सा है. ये होस्टेस ट्रेन जर्नी के दौरान यात्रियों का वेलकम करने के अलावा उन्हें सीट तक ले जाने, चाय से लेकर भोजन तक परोसने और यात्रियों की शिकायतें सुन उनका समाधान करेंगे.

यात्रियों को मिलेगा घर जैसा खाना

इनके अलावा रेलवे ने प्रीमियम ट्रेनों में यात्रियों को मिलने वाले खाने की क्वालिटी बेहतर करने का भी उपाय किया है. कोविड के चलते ऑनबोर्ड कुकिंग को बंद कर दिया गया था, जिसे फिर से शुरू किया जा रहा है. अब इन ट्रेनों में यात्रियों को पैकेज्ड फूड के बजाय ताजा बना भोजन मिलेगा.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement