एक साल में 200% से ज्यादा का रिटर्न, क्या अभी भी इस IT स्टॉक में है दम?

शेयर बाजार में लगातार तेजी के बीच एक IT Stocks ने बंपर रिटर्न दिया है. आईटी स्टॉक Persistent  Systems पिछले एक साल में रिटर्न के लिहाज से मल्टीबैगर साबित हुआ है. इस IT कंपनी के Stock ने बीते एक साल में शानदार तीन गुना रिटर्न दिया है. 

Advertisement
 एक साल में शानदार तीन गुना रिटर्न एक साल में शानदार तीन गुना रिटर्न

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST
  • Persistent  Systems के शेयर में शानदार तेजी
  • इस साल स्टॉक में 140 फीसदी का उछाल
  • आईटी साफ्टवेयर कंपनी है Persistent  Systems

शेयर बाजार में लगातार तेजी के बीच एक IT Stocks ने बंपर रिटर्न दिया है. आईटी स्टॉक Persistent  Systems पिछले एक साल में रिटर्न के लिहाज से मल्टीबैगर साबित हुआ है. इस IT कंपनी के Stock ने बीते एक साल में शानदार तीन गुना रिटर्न दिया है. 

अगर साल-2021 की बात करें तो अब तक इस स्टॉक में 140 फीसदी का उछाल आ चुका है. यही नहीं, आगे भी तेजी की उम्मीद की जारी है. ब्रोकरेज फर्म Emkay ग्लोबल का मानना है कि इस स्टॉक में आगे भी तेजी संभव है.  

Advertisement

आज से ठीक एक साल पहले 16 सितंबर 2020 को Persistent Systems का शेयर NSE पर 1166 रुपये का था, जो आज बढ़कर 3,652 रुपये पर पहुंच चुका है. यानी एक साल में कुल 213 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 

ब्रोकरेज फर्म ने इस कंपनी को लेकर रिपोर्ट में लिखा है, 'कोरोना काल के दौरान Persistent Systems अपनी सर्विस से होने वाली आमदनी बढ़ी है.' इससे संकेत मिलता है कि कंपनी अच्छी सर्विस, कंपनी की लीडरशिप के नतीजे, सेल्स इनसेंटिव स्ट्रक्चर मजबूती से काम कर रही है.

Emkay को उम्मीद है कि ऑर्गेनिक रेवेन्यू ग्रोथ में Persistent Systems दूसरी IT कंपनियों से आगे निकल जाएगी. मजबूत प्रॉफिट, कैश मिलते रहने से कंपनी के शेयरों का हाई वैल्यूएशन बरकरार रह सकता है. हालांकि किसी भी कंपनी में निवेश से पहले वित्तीय सलाह की मदद जरूर लें. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement