ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato सिर्फ शेयरों में गिरावट को लेकर ही नहीं, दूसरे कारणों से भी चर्चा में है. हालांकि, आज कंपनी के शेयरों में उतार-चढ़ाव की खबर नहीं, बल्कि जोमैटो के एक डिलीवरी बॉय का जबरदस्त डांस सुर्खियों में है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें डिलीवरी एजेंट बीच सड़क पर डांस स्टेप करता हुआ दिखाई दे रहा है.
डिलीवरी बॉय ने जमकर लगाए ठुमके
इस वायरल वीडियो (Viral Video) की बात करें तो इसमें देखा जा सकता है कि Zomato का एक डिलीवरी एजेंट अपनी बाइक से सड़क पर चल रहा है और अचानक अपनी बाइक को स्टैंड पर लगाकर उसपर अपना हैलमेट टांग देता है. इसके बाद बीच सड़क पर ही वो नाचने लगता है. जोमैटो का यह डिलीवरी बॉय मस्त होकर डांस स्टेप करते हुए दिखाई दे रहा है.
सालभर में 50% तक टूटा गए शेयर
एक ओर जहां मस्ती में कंपनी का डिलीवरी बॉय झूमता दिख रहा है, तो वहीं दूसरी ओर Zomato कंपनी की बात करें तो लंबे समय से इसके शेयरों में गिरावट को सिलसिला जारी है. ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर फिलहाल आधे से भी कम दाम में मिल रहे हैं. सालभर में ही शेयरों की कीमत 50 फीसदी तक टूट गई है.
पिछले साल आया था आईपीओ
पिछले साल 2021 में ही Zomato ने अपना IPO लॉन्च किया था. आईपीओ 14 जुलाई से 16 जुलाई के बीच ओपन हुआ था. इसे 38.25 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था. इसकी लिस्टिंग भी जबरदस्त 65.59 फीसदी प्रीमियम के साथ 125.80 रुपये पर हुई थी. इसके बाद 16 नवंबर 2021 को बीएसई पर जोमैटो के शेयर अपने ऑल टाइम हाई 169.10 रुपये के स्तर पर पहुंच गए थे.
लंबा चला शेयरों में गिरावट का दौर
ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद जोमैटो के शेयरों में गिरने का जो दौर शुरू हुआ, उसने निवेशकों के पसीने छुटा दिए. बीते 27 जुलाई 2022 को शेयर सबसे निचले स्तर 40.55 रुपये पर पहुंच गए थे. हालांकि, शेयरों में कुछ रिकवरी आई है और बुधवार को जोमैटो के शेयर 65.40 के स्तर पर बंद हुए.
aajtak.in