LPG Price Hike: आज से महंगा हो गया LPG सिलेंडर, दिल्ली से मुंबई तक हुई इतनी बढ़ोतरी

LPG Price Hike: एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 1 सितंबर से बढ़ोतरी हो गई है. नए बदलाव के बाद 19 KG वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1,691.50 रुपये हो गई है. इस इजाफे के बाद मुंबई में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1605 रुपए से बढ़कर 1644 रुपए हो गई है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:41 AM IST

एलपीजी गैस सिलेंडर पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है. आज यानी 1 सितंबर से ऑयल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. एलपीजी सिलेंडर में बढ़ोतरी 19 KG वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर में ही की गई है, ऑयल कंपनियों ने 14 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है.

Advertisement

कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब नई कीमतें भी सामने आ गई हैं. नई कीमतों के मुताबिक 1 सितंबर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में 39 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है. इजाफे के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,691.50 रुपये हो गई है.

किस शहर में बढ़े कितने दाम?

इंडियन ऑयल कंपनी (IOCL) की वेबसाइट में दी गई जानकारी के अनुसार एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में की गई बढ़ोतरी 1 सितंबर से लागू हो गई है. इस इजाफे के बाद मुंबई में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1605 रुपए से बढ़कर 1644 रुपए हो गई है. कोलकाता में कीमत 1764.50 रुपए से बढ़कर 1802.50 रुपए तो वहीं चेन्नई में यह कीमत 1817 रुपए से बढ़कर 1855 रुपए हो गई है.

पिछले महीने भी हुई थी बढ़ोतरी

Advertisement

इससे पहले पिछले महीने (अगस्त 2024) में भी एलपीजी गैस सिलेंडर पर के दाम में बढ़ोतरी हुई थी. तब 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 8.50 रुपये तक महंगा हुआ था. पिछले बदलाव के बाद दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1652.50 रुपये का हो गया था.

जुलाई में हुई थी कीमतों में कटौती

इससे पहले जुलाई महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG की कीमतों में कटौती की थी. कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी और राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम 30 रुपये तक कम हो गए थे. तब बदलाव के बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1676 रुपये से घटकर 1646 रुपये, कोलकाता में 1787 की जगह 1756 रुपये, चेन्नई में 1840.50 रुपये की जगह 1809.50 रुपये और मुंबई में 1629 रुपये से घटकर 1598 हो गई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement