LPG Price Cut: दिल्‍ली से मुंबई तक... रक्षाबंधन से पहले इतना सस्‍ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए नए रेट्स

रक्षाबंधन से पहले एलपीजी की कीमतों में बड़ा बदलाव किया गया है. 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी के दाम सस्‍ते हो चुके हैं. एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत आज यानी 1 अगस्‍त 2025 से लागू हो चुकी है.

Advertisement
एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती. (Photo: PTI) एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती. (Photo: PTI)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 01 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

रक्षाबंधन से पहले एलपीजी की कीमतों में बड़ी कटौती की गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देशभर में  19 किलो वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में 33.50 रुपये की कटौती की है. एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत आज यानी 1 अगस्‍त 2025 से लागू हो चुकी है. हालांकि रसोई गैस के दाम में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

Advertisement

14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें अपरिवर्तित हैं. आखिरी बार 14 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 8 अप्रैल को बदलाव हुआ था, लेकिन उसके बाद से अभी तक इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. उम्‍मीद की जा रही थी कि रक्षाबंधन त्‍योहार को देखते हुए रसोई गैस के दाम में कटौती हो सकती है, लेकिन अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

दिल्‍ली से मुंबई तक कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 
IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, 1 अगस्‍त से लागू नई कीमतें- दिल्‍ली में 19 किलो LPG सिलेंडर का प्राइस 1,631.50 रुपये हो चुका है. पहले इसकी कीमत 1,665 रुपये थी. जुलाई 2025 में 19 किलो सिलेंडर की कीमत कोलकाता में 1,769 रुपये और मुंबई में 1,616.50 रुपये थी. यहां भी हर 19 किलो वाले सिलेंडर पर 33 रुपये की कटौती की गई है. 

Advertisement

दिल्ली में अभी 1631.50 रुपये, जो पहले 1665 रुपये थी. 
कोलकाता में नई कीमत 1734.50 रुपये, पहले 1769 रुपये थी. 
मुंबई में नए रेट 1582.50 रुपये, पहले यह 1616 रुपये था. 
चेन्नई में नई कीमत 1789 रुपये, पहले 1823.50 रुपये थी. 

किसे मिलेगी राहत? 
कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में कमी से केटरिंग, होटल-रेस्‍तरां और फूड इंडस्‍ट्री से जुड़े कारोबारिायों को राहत मिलने की उम्‍मीद है. ये सभी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का यूज करते हैं.

रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 
14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ये 14.3 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 8 अप्रैल 2025 से बदले नहीं हैं. दिल्‍ली में इसकी कीमत 853 रुपये है, जबकि मुंबई में 852.50 रुपये, लखनऊ में 890.50 रुपये, पटना में 942.50 रुपये, हैदराबाद में 905 रुपये और गाजियाबाद में 850.50 रुपये है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement