Bata नहीं है भारतीय ब्रांड, Campus-Adidas कहां की? जूते बनाने वाली कौन देसी-कौन विदेशी कंपनी

भारतीय फुटवियर मार्केट में तमाम विदेशी कंपनियों की मौजूदगी हैं, खासकर युवाओं में ग्लोबल ब्रांड को लेकर क्रेज है. हालांकि अब देसी कंपनियां भी पीछे नहीं हैं. विदेशी कंपनियों को डिजाइन, क्वालिटी और कीमत में कड़ी टक्कर दे रही हैं.

Advertisement
भारतीय बाजार में मौजूद शूज कंपनियों के बारे में (Photo: ITG)  भारतीय बाजार में मौजूद शूज कंपनियों के बारे में (Photo: ITG)

अमित कुमार दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

भारतीय फुटवियर मार्केट में 'Bata' एक भरोसेमंद नाम है, गांव से लेकर शहर तक दशकों से इस कंपनी की मौजूदगी रही है, स्कूल शूज से लेकर ऑफिस कलेक्शन में बाटा की मजबूत पकड़ है, क्योंकि ये कंपनी पुरानी है और पॉपुलर भी. जिस कारण अधिकतर लोग इसे भारतीय ब्रांड समझ लेते हैं. लेकिन हकीकत में Bata यूरोप की कंपनी है.

दरअसल, भारतीय फुटवियर मार्केट बहुत बड़ा साइज का है, तमाम विदेशी कंपनियों की यहां मौजूदगी हैं, क्योंकि अच्छे प्रोडक्ट्स की डिमांड हर जगह रहती है. खासकर युवाओं में ग्लोबल ब्रांड को लेकर क्रेज है. हालांकि अब देसी कंपनियां भी पीछे नहीं हैं. विदेशी कंपनियों को डिजाइन, क्वालिटी और कीमत में कड़ी टक्कर दे रही हैं. लेकिन अधिकतर लोगों को ये पता नहीं होता है कि आप जो शूज या फूटवियर खरीद रहे हैं, वो किस देश का ब्रांड है.

Advertisement

बाटा नहीं है भारतीय कंपनी 

लोगों में एक और बात को लेकर कंफ्यूजन होती हैं, कि Made in India लिखा है, तो भारतीय कंपनी है, जबकि इसका मतलब है कि बहुत से विदेशी ब्रांड मैन्युफैक्चरिंग भारत में करते हैं, इसलिए वो 'मेड इन इंडिया' लिखते हैं. लेकिन असल वो ब्रांड विदेशी है. हालांकि फुटवियर मार्केट में एक से बढ़कर एक देसी कंपनियां हैं, जो इंडियन ब्रांड हैं.  

मुख्यतौर पर Relaxo, Paragon, Liberty, Campus, Khadim’s, Red Chief जैसे ब्रांड पूरी तरह से भारतीय हैं और घरेलू बाजार इन कंपनियों का बड़ा हिस्सा है. बीते कुछ वर्षों में इन कंपनियों ने आक्रामक तरीके से बाजार में अपनी स्थिति मजबूत की है, ये न सिर्फ कीमत और क्वालिटी के मामले में विदेशी ब्रांडों को चुनौती देते हैं, बल्कि घरेलू मैन्युफैक्चरिंग के दम पर बड़ी हिस्सेदारी भी हासिल कर रहे हैं.

Advertisement

वहीं Nike, Adidas, Puma, Skechers, Crocs, New Balance जैसे ग्लोबल ब्रांड का भी भारत में बड़ा कारोबार है, मजबूत ग्राहक सपोर्ट है. लेकिन मूल रूप से ये सभी विदेशी कंपनियां हैं.

बता दें, फिलहाल भारतीय फुटवियर मार्केट में 'देसी बनाम विदेशी' का मुकाबला नहीं है, बल्कि कौन ब्रांड ग्राहक की जरूरतों के हिसाब प्रोडक्ट लॉन्च करता है, और ग्राहक को अपनी ओर खींचता है, इसकी लड़ाई है. इस दौड़ में विदेशी होकर भी भारतीयों के दिलों पर राज करने वाला Bata एक बड़ा उदाहरण है. इसके अलावा कई विदेशी ब्रांड भी भारतीयों की पसंद है. 

भारतीय फुटवियर मार्केट में मौजूद बड़े विदेशी ब्रांडों की लिस्ट:
Nike- अमेरिका (USA)
Adidas- जर्मनी
Puma- जर्मनी
Reebok- मूल रूप से UK (फिलहा US बेस्ड कंपनी)
Skechers- अमेरिका
New Balance- अमेरिका
Asics- जापान
Mizuno- जापान
Fila- मूल रूप से इटली (अब साउथ कोरिया बेस्ड ग्लोबल कंपनी)
Converse- अमेरिका (अब Nike के स्वामित्व में)
Vans- अमेरिका
Crocs- अमेरिका
Clarks- यूनाइटेड किंगडम (UK)
Hush Puppies- अमेरिका (Wolverine World Wide)
Birkenstock- जर्मनी

भारतीय फुटवियर ब्रांड-
भारतीय जूता ब्रांड (Indian Brands)
Relaxo-     भारत 
Paragon- भारत
Liberty-  भारत 
Woodland- भारत (पहले कनाडा में कंपनी की रखी गई थी नींव)
Red Chief- भारत
Campus-    भारत 
Lakhani- भारत 
Khadim’s-  भारत
Metro Shoes- भारत
Mochi/Walkway (Metro Group)- भारत
Action- भारत
Sparks/Sparx (Relaxo का ब्रांड)-  भारत

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement